टोयोटा कारों की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वेटिंग पीरियड

toyota hyryder-12

फरवरी 2024 में इनोवा हाइक्रॉस के हाइब्रिड सीएनजी और हाइब्रिड-स्पेक VX और VX (ऑप्शनल) वेरिएंट के लिए सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ग्लैंजा को भारत में अपनी सबसे किफायती पेशकश के रूप में बेचती है और फरवरी 2024 में इसकी प्रतीक्षा अवधि लगभग 4 हफ्तों की है। वहीं अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन के लिए चार से पांच महीने के बीच का वेटिंग पीरियड है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हाइराइडर में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ काफी समानताएं हैं।

दोनों मध्यम आकार की एसयूवी को कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा के प्लांट में बनाया जाता है। टोयोटा हाइराइडर माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 8 से 9 महीने की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है, जबकि सीएनजी संस्करण के लिए 12 से 13 महीने की प्रतीक्षा अवधि है। पिछले साल के अंत की तुलना में महीनों में प्रतीक्षा अवधि कम हो गई है, क्योंकि टोयोटा डिलीवरी समय सीमा को कम करने के लिए अपडेट कर रही है।

टोयोटा ग्लैंज़ा मारुति सुजुकी बलेनो का रीबैज संस्करण है जबकि रुमियन प्रीमियम एमपीवी बैज-इंजीनियर्ड अर्टिगा है। दोनों का उत्पादन मारुति सुजुकी द्वारा किया जाता है और रुमियन ककी डिलीवरी के लिए 6 से 7 महीनों तक का इंतज़ार करना पड़ता है। ज्यादा मांग के कारण भारत में सीएनजी-स्पेक टोयोटा रुमियन की बुकिंग रोक दी गई है।

toyota rumion_

मॉडल वेटिंग पीरियड
1. टोयोटा ग्लैंज़ा 1 महीनें
2. टोयोटा रुमियन 7 महीनें तक
3. टोयोटा हाइराइडर 13 महीनें तक
4. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 13 महीनें तक
5. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 7 महीनें तक
6. टोयोटा फॉर्च्यूनर 2 महीनें तक
7. टोयोटा कैमरी 1 महीनें
8. टोयोटा वेलफायर 10 महीनें
9. टोयोटा हिलक्स 1 महीनें

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 150 एचपी की पावर और 343 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाले 2.4 लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। फरवरी 2024 में इसकी प्रतीक्षा अवधि 7 महीने तक है। जापानी ऑटो प्रमुख ने इस महीने की शुरुआत में इसे फिर से शुरू करने से पहले सर्टिफिकेशन मुद्दों के कारण पिछले महीने इनोवा क्रिस्टा की डिलीवरी रोक दी थी।

इनोवा हाइक्रॉस ने नवंबर 2022 में बाजार में लॉन्च होने के बाद से केवल 14 महीनों में 50,000 की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि ज्यादा डिमांड के कारण इसकी प्रतीक्षा अवधि लंबी है। टॉप-एंड हाइब्रिड ट्रिम्स की बुकिंग पिछले साल अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। हाइब्रिड-स्पेक इनोवा हाइक्रॉस को चार ग्रेड VX, VX(O), ZX और ZX(O) में बेचा जाता है।

innova hycross-11

वीएक्स और वीएक्स (ओ) ट्रिम्स पर 12 से 13 महीने की प्रतीक्षा अवधि है। पेट्रोल इंजन वाली इनोवा हाईक्रॉस को G और GX ट्रिम्स में पेश किया गया है और इसकी प्रतीक्षा अवधि केवल 5 से 6 महीने है। इनोवा हाइक्रॉस को 2.0 लीटर एनए पेट्रोल या 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर की डिलीवरी के लिए 2 महीनें तक का इंतज़ार करना होगा।