अप्रैल 2022 में टोयोटा कारों की बिक्री के आंकड़े – ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा, फॉर्च्यूनर

toyota fortuner GRsport

अप्रैल 2022 में इनोवा क्रिस्टा 6,391 यूनिट के साथ ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 3,600 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 76 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अप्रैल 2022 के लिए भारत में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी को पिछले महीने देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसकी सभी कारों ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की हैं। टोयोटा ने अप्रैल 2022 में कुल 15,085 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 9,621 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 57 फीसदी की वृद्धि है।

हालाँकि टोयोटा ने मार्च 2022 में कुल मिलाकर 17,130 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 12 फीसदी की गिरावट है। कंपनी की इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर लगातार अच्छी बिक्री दर्ज कर रही हैं। वहीं अर्बन क्रूजर, टोयोटा ग्लैंजा भी अपने सेगमेंट में बेहतर योगदान दे रही हैं। पिछले महीने इनोवा क्रिस्टा 6,391 यूनिट की बिक्री के साथ टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

इसके मुकाबले इनोवा क्रिस्टा की अप्रैल 2021 में 3,600 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 76 फीसदी की वृद्धि है। वहीं पिछले महीने टोयोटा अर्बन क्रूजर 3,524 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 2,115 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 67 प्रतिशत की वृद्धि है। जल्द इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मारूति ब्रेजा के साथ नया जेनरेशन मिलने वाला है।

मॉडल अप्रैल 2022 अप्रैल 2021
1. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (76%) 6,391 3,600
2. टोयोटा अर्बन क्रूजर (67%) 3,524 2,115
3. टोयोटा ग्लैंजा (21%) 2,646 2,182
4. टोयोटा फॉर्च्यूनर (43%) 2,022 1,414
5. टोयोटा हिलक्स 308
6. टोयोटा कैमरी 129
7. टोयोटा वेलफायर (320%) 105 25
कुल (57%) 15,085 9,621

वहीं पिछले महीने टोयोटा ग्लैंजा 2,646 यूनिट की बिक्री के साथ ब्राडं का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 2,182 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि है। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का दबदबा जारी रहा है और पिछले महीने इसकी 2,022 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 1,414 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 43 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं हाल ही में लॉन्च हुई हिलक्स पिकअप ट्रक को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और टोयोटा ने पिछले महीने इसकी कुल मिलाकर 308 यूनिट की बिक्री की है, जबकि कैमरी हाइब्रिड की कुल मिलाकर 129 यूनिट की बिक्री हुई है। कंपनी ने 2022 कैमरी हाइब्रिड को भी इसी साल जनवरी 2022 में भारत में लॉन्च किया था।
वहीं लक्जरी एमपीवी वेलफायर की अप्रैल 2022 में सालाना आधार पर 320 फीसदी की वृद्धि के साथ 105 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अप्रैल 2022 में इसकी केवल 25 यूनिट की बिक्री हुई थी। कंपनी इस साल फेस्टिव सीजन तक मारूति सुजुकी के सहयोग से विकसित की गई नई मिड-साइज एसयूवी भी लाएगी, जबकि टोयोटा बेल्टा, टोयोटा रूमियन और टोयोटा लैंड क्रूजर भी पाइपलाइन में है।