भारत में टोयोटा बेल्टा (रिबैज मारूति सियाज) सेडान आई नजर

Toyota Belta

टोयोटा बेल्टा को भारत में हाल ही में बंद की गई यारिस की जगह पर 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 2022 में लॉन्च किया जाएगा

भारत में विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने आगामी फेस्टिव सीजन की तैयारी करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत महिंद्रा ने हाल ही में एक्सयूवी700 को पेश किया है और फॉक्सैवगन ने तैगुन को लॉन्च किया है। देश में एमजी मोटर इंडिया की एस्टर भी पाइपलाइन में है, जबकि टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी अपनी लॉन्च के बेहद करीब है। इसके अलावा देश में अगले साल तक टोयोटा बेल्टा सेडान को भी लॉन्च किया जा सकता है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टोयोटा बेल्टा मूलरूप से मारूति सियाज का रिबैज वर्जन है और इसे मारुति सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी के तहत देश में लाया जा रहा है। इसके पहले से कंपनी बलेनो को ग्लैंजा के रूप में और विटारा ब्रेजा को अर्बन क्रूजर के रूप में भारतीय बाजार में बेच रही है। इस तरह टोयोटा बेल्टा दोनों कंपनियों की साझेदारी में भारत में पेश होने वाला तीसरा मॉडल होगा।

हाल ही में सामने आई तस्वीरों की मानें तो भारत में बेल्टा का उत्पादन भी शुरू हो गया है, जिसकी तस्वीरें एक बार फिर से सामने आई है। ये तस्वीरें वास्तव में प्लांट के बाहर देखी गई है और इन पर डॉक क्लिक किया गया था, जिसका अर्थ है कि इस बेल्टा यूनिट को निर्यात के लिए तैयार किया गया है।Toyota Beltaतस्वीरों की मानें ये टोयोटा बेल्टा लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन हैं और इन्हें ब्लू, व्हाइट और रेड कलर स्कीम में देखा जा सकता है। टोयोटा बेल्टा को चुनिंदा अफ्रीकी देशों के निर्यात बाजारों में सबसे पहले लॉन्च किए जाने की संभावना है, क्योंकि कंपनी इन निर्यात बाजारों में पहले से ही ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की बिक्री करती है। वास्तव में मारुति इन्हें बनाती है और टोयोटा लोगो के साथ रीबैज करके टोयोटा कारों के रूप में निर्यात बाजारों में भेजा जाता है।

नई टोयोटा बेल्टा सियाज जैसी ही होगी और इसे लाइट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। हालांकि इसमें नई फ्रंट ग्रिल, टोयोटा व बेल्टा की नई बैजिंग शामिल है। टोयोटा बेल्टा में एलईडी हेडलैंप, रैप-अराउंड टेल लैंप और एलईडी डीआरएल आदि देखे जा सकते हैं, लेकिन यह सियाज की तरह स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट के साथ है। इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी होगा।Toyota Beltaबेल्टा सियाज के साथ अपने फीचर्स भी साझा कर रही है और इसे पावर स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच कलर मिड यूनिट और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्विन एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइज़र और एबीएस और ईबीडी के साथ एक रियर व्यू कैमरा भी प्राप्त होगा। टोयोटा बेल्टा सियाज की तरह 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर, माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 6,000 आरपीएम पर 103 एचपी की पावर और 4,500 आरपीएम पर 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।