Toyota अगस्त 2020 डिस्काउंट ऑफर – Glanza से Innova Crysta तक

Toyota Innova Crysta-4

टोयोटा ने अगस्त 2020 के डिस्काउंट विवरण में भारत भर में दी जाने वाली आकर्षक नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस की पेशकश की है

फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है और मार्केट में फिर भी थोड़ी मंदी है। इसलिए कई निर्माता अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीम की पेशकश कर रहे हैं, जिसमें टोयोटा इंडिया (Toyota India) भी शामिल है। टोयोटा अपने कई लोकप्रिय कारों की खरीद पर ग्राहकों को विशेष छूट दे रही है। आइए जानते हैं. किस मॉडल पर कितनी छूट हैः

टोयोटा भारत में अपनी लोकप्रिय एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) के सभी मॉडल की खरीद पर कुल मिलाकर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 15.66 लाख से 24.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। वहीं, इसके डीजल वर्जन की कीमत 16.79 लाख रुपये से 24.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए क्रिस्टा के सीएनजी एडिशन को भी बाजार में उतार सकती है। इस एमपीवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। जुलाई 2020 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की 2,927 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि इसी साल लॉन्च हुई टोयोटा वेलफायर की मात्र 16 यूनिट को बेचा गया है।

Toyota Glanza-3

ग्राहक टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) की खरीद पर कुल मिलाकर 60,000 रूपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें 20,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 का कार्पोरेट बोनस शामिल है। भारत में टोयोटा यारिस की कीमत 8.86 लाख रूपए से लेकर 14.3 लाख रूपए तक है।

इसी तरह कंपनी अपनी ग्लैंजा (Toyota Glanza) की खरीद पर कुल मिलाकर 35,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें 15,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। भारत में यह हैचबैक जी और वी दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 7.01 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

हालांकि कंपनी टोयाटा फॉर्च्यूनर (Fortuner) और वेलफायर (Vellfire) की खरीद पर कोई छूट नहीं दे रही हैं और उपर्युक्त कारों पर मिली छूट अगल-अलग शहर में वेरिएंट और डीलरशिप के लिए अलग हो सकती है। कंपनी डॉक्टर, सीए और आर्किटेक्ट को इस छूट का विशेष लाभ भी दे रही है। यह छूट मॉडल के मौजूदा स्टॉक पर भी निर्भर करेगा।