मारूति Fronx पर आधारित टोयोटा A15 कूप एसयूवी इसी साल होगी लॉन्च

toyota yaris cross

टोयोटा A15 कूप एसयूवी के इस साल के अंत तक बिक्री पर जाने की उम्मीद है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रूपए से लेकर 9.5 लाख रूपए तक हो सकती है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी फ्रोंक्स कूप एसयूवी का वैश्विक प्रीमियर किया है और इस 5-सीटर एसयूवी कूप के लिए बुकिंग ब्रांड के नेक्सा डीलरशिप व ऑनलाइन पर शुरू हो गई हैं। इस एसयूवी को भारत में मार्च या अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जाएगा और यह बलेनो की तरह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

जैसा कि स्पष्ट है कि बलेनो ने टोयोटा ग्लैंजा को जन्म दिया है और यही रणनिती मारुति A15 के साथ भी लागू की जाएगी। यानी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के रिबैज वर्जन को टोयोटा भी अपने ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी। इस तरह टोयोटा कूप भी फ्रोंक्स के समान ऑर्टिटेक्चर पर आधारित होगी और इसमें समान सुविधाएं होंगी। टोयोटा A15 का आकार भी मारूति के कार के समान होगा और इस तरह केबिन स्पेस भी समान होगा।

टोयोटा A15 की कुल लंबाई चार मीटर से कम होगी और इसमें कूपे जैसी रूफलाइन होगी लेकिन इसका एक्सटीरियर डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध यारिस क्रॉस से प्रेरित होगा। टोयोटा यारिस क्रॉस कूप एसयूवी के इस कैलेंडर वर्ष के अंत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है। यह टोयोटा ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक के ऊपर स्थित होगी और हाल ही में बंद हुई अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी की जगह लेगी।

toyota yaris cross-2

इसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के समान केवल डिजाइन ही नहीं होगा, बल्कि यह समान 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी साझा कर सकती है। पहला इंजन एक टर्बो तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो कि पहले बलेनो RS में पाया जाता था लेकिन इस बार यह बेहतर माइलेज के लिए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा और यह 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।

इसे पैडल शिफ्टर्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ जोड़ा जाता है। वहीं दूसरी ओर 1.2-लीटर के-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी नैचुरल एस्पिरेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस होगा और यह 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा।

toyota-yaris-cross-2020-2

यह स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक विकल्प के रूप में 5-स्पीड एएमटी से जुड़ा होगा। फीचर्स के रूप में यह 9 इंच के फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम आदि से लैस होगी।