टोर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च – जानिए 5 प्रमुख बातें

Tork Kratos electric motorcycle

टोर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 4 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 180 किमी की रेंज का दावा है

टोर्क मोटर्स ने भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है और देश में अपनी पहली क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। खरीददारों के लिए यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड और आर के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है। यहां नई टोर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक की 5 प्रमुख बातों को सूचीबद्ध किया गया है।

1. वेरिएंट और कीमत

भारत में टोर्क क्रैटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को स्टैंडर्ड और आर के साथ दो वेरिएंट में पेश किया किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,92,499 रुपए और 2,07,499 रुपए (बिना सब्सिडी के एक्स-शोरूम, पुणे) है। हालाँकि सब्सिडी के साथ इस मोटरसाइकिल को 1,07,999 रुपए और 1,22,999 रुपए (पूणे) में खरीदा जा सकता है। इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर 999 रुपए में शुरू हो गई है और कंपनी इसे चरणबद्ध तरीके से रोल आउट करेगी, जो पहले चरण में पुणे, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहरों में उपलब्ध होगी।

2. डिजाइन और कलर

क्रेटोस और क्रटोस आर दोनों ही वेरिएंट में नैकेड रोडस्टर स्टाइल है, जो ट्रैंगुलर आकार की हेडलाइट, स्प्लिट-टाइप सीट और टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल द्वारा पूरा होता है। बेस मॉडल केवल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि आर वेरिएंट को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें व्हाइट, ब्लू, रेड और ब्लैक कलर शामिल है।tork kratos

3. फीचर्स

फीचर लिस्ट में दोनों वेरिएंट में फुल-एलईडी लाइटिंग और स्टैंडर्ड के तौर पर फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। दोनों वेरिएंट के स्टैंडर्ड फीचर्स में मल्टीपल राइड मोड्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और ओटीए अपडेट शामिल हैं। हालाँकि आर वेरिएंट को अतिरिक्त रूप से फास्ट चार्जिंग, दो साल के लिए चार्जिंग नेटवर्क की मुफ्त एक्सेस, जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, मोटर वॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, ट्रैक मोड और स्मार्ट चार्ज एनालिसिस की सुविधा मिलती है।

4. हार्डवेयर

क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक है, जबकि यह 17-इंच के अलॉय व्हील पर सवारी करता है।Tork Kratos electric motorcycle

5. पावरट्रेन और प्रदर्शन

टोर्क क्रेटोस का दोनो वेरिएंट एक ही 4 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मिलकर कार्य करता है। हालाँकि स्टैंडर्ड वेरिएंट 7.5kW (10.05 बीएचपी) की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं आर वेरिएंट 9kW (12.06 बीएचपी) की पावर और 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्जिंग की मदद से 1 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

स्टैंडर्ड क्रेटोस केवल 4 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती हैं। वहीं आर वेरिएंट केवल 3.5 सेकंड का 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जो 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। कंपनी दोनों वेरिएंट के साथ बैटरी पैक के एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 180 किमी (रियर वर्ल्ड में 120 किमी) की रेंज का दावा करती है।