नवंबर 2020 में कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री के आंकड़े – Kia Sonet, Venue, Brezza, Nexon

urban cruiser vs kia sonet

सोनेट ने दूसरी बार लॉन्च होने के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सेल्स चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया क्योंकि इसने वेन्यू और लंबे समय के लीडर विटारा ब्रेज़ा को हराया है

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग काफी मजबूत हुई है और एक के बाद एक कारों का आगमन हो रहा है। यह भारत का सबसे व्यस्तम सेगमेंट भी है और हाल ही में इस सेगमेंट में निसान मैग्नाइट भी लॉन्च हुई है, हालांकि अभी मैग्नाइट का ग्राहकों तक पहुंचना बाकी है, लेकिन आने वाले दिनों में यह इस सेगमेंट में बड़ा प्रभाव डाल सकती है।

नवंबर 2020 में इस सेगमेंट में कुल मिलाकर 44,390 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके विपरित पिछले साल नवंबर में 30,902 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि है। नवंबर 2020 में नई एंट्री मे से एक किआ सोनेट (Kia Sonet) आश्चर्यजनक रूप से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV बनकर उभरी है।

किआ मोटर्स नवंबर 2020 में किआ सोनेट की 11,417 यूनिट की बिक्री दर्ज करने में कामयाब रही है, जो कि कंपनी की 10,000 अंकों को पार करने वाली एकमात्र कार थी। इसके बाद हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की बिक्री हुई, जिसकी पिछले महीने 9,270 यूनिट बेची गई। इसके विपरीत नवंबर 2019 में इसकी 9,665 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जिसमे 4 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है।kia sonet

Compact SUVs (YoY) November 2020 Sales November 2019 Sales
1. Kia Sonet 11,417   –
2. Hyundai Venue (-4%) 9,265 9,665
3. Maruti Vitara Brezza (-35%) 7,838 12,033
4. Tata Nexon (75%) 6,021 3,437
5. Mahindra XUV300 (100%) 4,458 2,224
6. Toyota Urban Cruiser 2,832   –
7. Ford EcoSport (-44%) 1,590 2,822
8. Honda WR-V (33%) 958 721

भारत में सोनेट और वेन्यू की बाजार हिस्सेदारी 46.6% है। दिलचस्प बात यह है कि मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) जो कि पहले इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। पिछले साल नवंबर की तुलना में इस नवंबर की बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी की 7,838 यूनिट्स बेचीं है, जबकि नवंबर 2019 में यह संख्या 12,033 यूनिट्स थी।

इसका कारण इस सेगमेंट की अपनी ट्विन टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) हो सकती है, जिसकी पिछले महीने 2,832 यूनिट बेची गई और लिस्ट में यह छठे स्थान पर रही। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) रही।

tata Nexon

नेक्सन की नवंबर में 6,021 यूनिट्स बेची गई, जबकि XUV300 की 4,458 यूनिट्स की बिक्री हुई। इन दोनों कारों की बिक्री में क्रमशः 75 प्रतिशत और 100 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि XUV300 और नेक्सॉन सेगमेंट में केवल 5 स्टार रेटेड कारें हैं और इससे प्रतीत होता है कि सेफ्टी रेटिंग बिक्री के आंकड़ों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

इस सूची में सबसे नीचे फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) थे। नवंबर 2019 में बेची गई 2,822 यूनिट की तुलना में फोर्ड ने पिछले महीने इकोस्पोर्ट की 1,590 यूनिट की बिक्री की, जो कि सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि दूसरी ओर डब्ल्यूआर-वी की केवल 958 यूनिट ही बिक सकी।