दिसंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 MPV – Ertiga, Bolero, Triber, Innova, XL6

Toyota-Innova-Crysta-Facelift-Vs-Mahindra-Marazzo-e1606547905152

मारुति सुजुकी एर्टिगा पिछले महीने महिंद्रा बोलेरो और रेनो ट्राइबर के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनकर उभरी है

भारत में एमपीवी (MPV) सेगमेंट में मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) का नेतृत्व जारी है और एक बार फिर से एमपीवी सेगमेंट में एर्टिंगा की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। दरअसल दिसंबर 2020 में मारूति एर्टिंगा की 7,650 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 6,650 यूनिट का था। इस तरह एर्टिंगा की बिक्री में सालाना आधार पर 38 फीसदी की वृद्धि हुई है।

यहाँ स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एर्टिगा की लोकप्रियता भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही है लेकिन सभी एमपीवी के लिए ऐसा नहीं है, क्योंकि दिसंबर 2020 में, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की टॉप-सेलिंग मॉडल इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की बिक्री पांचवें स्थान पर रही। कंपनी ने दिसंबर 2019 के 3,414 यूनिट के मुकाबले दिसंबर 2020 में इनोवा की केवल 2,764 यूनिट ही बेच सकी है।

इस तरह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री में सालाना आधार पर 19 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जबकि लिस्ट में महिंद्रा की टॉप सेलिंग कार महिंद्रा बोलेरो की बिक्री में भी गिरावट आई है। महिंद्रा ने दिसंबर 2020 में बोलेरो की 5,427 यूनिट की बिक्री की है, वहीं दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 5,661 यूनिट का था और इसमें 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

XL6 vs Ertiga

Model December 2020 Sales December 2019 Sales
1. Maruti Suzuki Ertiga (38%) 9,177 6,650
2. Mahindra Bolero (-11%) 5,427 5,661
3. Renault Triber (-12%) 4,971 5,631
4. Maruti XL6 (22%) 3,088 2,521
5. Toyota Innova Crysta (-19%) 2,764 3,414
6. Kia Carnival 251
7. Mahindra Marazzo (-88%) 161 1,292
8. Toyota Vellfire 16 0
9. Datsun Go+ 0 67

यह लगभग दो दशकों से महिंद्रा के लिए लगातार बिकने वाली कारो में से एक है और उम्मीद है कि निकट भविष्य में इसकी पीढ़ी को बदलाव मिलेगा इसके बाद रेनो ट्राइबर (Renault Triber) की 4,971 यूनिट 12 फीसदी गिरावट के साथ बेची गई जो कि दिसंबर 2019 में 5,631 यूनिट थी। कंपनी ने ट्राइबर को साल 2019 में लॉन्च किया था और यह कंपनी के लिए अब भी शानदार सेल्स वॉल्यूम दर्ज कर रही है।

लिस्ट में चौथा स्थान मारुति XL6 को 3,088 यूनिट के साथ मिला, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा केवल 2,521 यूनिट का था। इस तरह XL6 की बिक्री में 22 फीसदी की वृद्धि हुई है। XL6 मूलरूप से एर्टिगा का ही प्रीमियम वर्जन है, लेकिन इसे एरीना नहीं बल्कि नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है।

kia carnival2

किआ मोटर्स की कार्निवल एमपीवी कंपनी की सबसे प्रीमियम पेशकश है और इसे भारत में तीन वेरिएंट और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है। दिसंबर 2020 में कार्निवाल की 251 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि महिन्द्रा मराजो (Mahindra Marazzo) को 161 यूनिट के साथ सातवां नंबर मिला है। पिछले साल इसकी 1,292 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 88 फीसदी की भारी गिरावट है।

भारत में टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) भी एक नई प्रीमियम एमपीवी है और दिसंबर 2020 में इसकी 16 यूनिट बेची गई है। चूंकि पिछले साल यह मार्केट में उपलब्ध नहीं थी। इसलिए पिछले साल का आकड़ा उपलब्ध नहीं है। हालांकि अपनी ज्यादा कीमत के साथ यह कार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जबकि डैटसन गो+ (Datsun Go+) की एक भी यूनिट नहीं बिकी है, जबकि पिछले यह आंकड़ा 67 यूनिट का था।