सितंबर 2021 में प्रीमियम एसयूवी के बिक्री के आंकड़े – फॉच्यूनर, ग्लॉस्टर, अल्टूरस, टक्सन

toyota fortuner

सितंबर 2021 में टोयोटा फॉच्यूनर 1,869 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी रही है

किसी भी कार निर्माता कंपनी के लिए किसी देश से बाहर निकलना कम से कम स्थानीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए अच्छा संकेत नहीं है, क्योंकि यह न केवल उस ब्रांड की प्रतिष्ठा को कम करता है, बल्कि अन्य कंपनियों को हावी होने में मदद भी करता है। भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग में कुछ ऐसा ही परिदृश्य पिछले महीने फोर्ड के निकलने पर हुआ है।

बता दें कि फोर्ड ने पिछले महीने ही देश में अपने संचालन को बंद करने की घोषणा की थी और इसी के साथ एंडेवर जैसी प्रतिष्ठित प्रीमियम एसयूवी को बंद कर दिया था। स्पष्ट तौर पर एंडेवर की कमी इस सेगमेंट में टोयोटा की फॉर्च्यूनर के लिए लाभ में बदल गया है और इस कार ने सितंबर 2021 की बिक्री में 79 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है।

टोयोटा ने पिछले महीने फॉर्च्यूनर की 1,869 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 1,045 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 79 फीसदी की वृद्धि है। इस बिक्री के साथ फॉर्च्यूनर प्रीमीयम एसयूवी सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है और स्पष्ट तौर पर अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि भी दर्ज की है।सूची में दूसरा स्थान एमजी मोटर इंडिया की ग्लॉस्टर को मिला है। एमजी ने पिछले महीने ग्लॉस्टर की 292 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि ग्लॉस्टर सितंबर 2020 में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी, इसलिए इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह बिक्री काफी अच्छी मानी जा सकती है और फेस्टिव सीजन में इसके और भी बढ़ने के आसार हैं।

सितंबर 2021 में हुंडई टक्सन 139 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 85 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 63.53 प्रतिशत की वृद्धि है। टक्सन की बिक्री से भी स्पष्ट है कि इस एसयूवी को भी एंडेवर की अनुपस्थिति का फायदा मिला है, क्योंकि आमतौर पर इसकी बिक्री काफी कम होती रही है, लेकिन पिछले महीने इसमें  वृद्धि हुई है।हालांकि महिंद्रा की अल्टूरस जी4 ने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की है। पिछले महीने अल्टूरस की भारतीय बाजार में 51 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 73 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 22 फीसदी की गिरावट है। इस तरह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 2,351 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 1,897 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 23.93 प्रतिशत की वृद्धि है।