नवंबर 2021 में प्रीमियम एसयूवी की बिक्री के आंकड़े – फॉर्च्यूनर, टक्सन, अल्टूरस, ग्लॉस्टर

toyota fortuner

नवंबर 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर 1,844 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी रही है

सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के कारण भारत में न केवल वाहनों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है, बल्कि इससे कारों की बिक्री में भी गिरावट देखी गई है। हालाँकि प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट इससे बहुत कम प्रभावित हुआ है और केवल एक एसयूवी को छोड़कर बाकी सभी एसयूवी ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर वृद्धि देखी है।

नवंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर ने हर बार की तरह इस बार भी अपना दबदबा जारी रखा है। पिछले महीने यह एसयूवी 1,844 यूनिट की बिक्री के साथ अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। इसके मुकाबले नवंबर 2021 में इसकी 656 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 181 प्रतिशत की वृद्धि है।

यहाँ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि कुछ महीने पहले भारत में फोर्ड एंडेवर की बिक्री बंद हो गई है और इसका सबसे ज्यादा फॉर्च्य़ूनर को मिल रहा है। सूची में आश्चर्यजनक रूप से दूसरा स्थान हुंडई टक्सन को प्राप्त हुआ है। पिछले महीने हुंडई ने इस एसयूवी की 108 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 76 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की वृद्धि है।Hyundai Tucsonहालाँकि एमजी मोटर इंडिया की ग्लॉस्टर एसयूवी की बिक्री में गिरावट दर्ज की है। नवंबर 2021 में ग्लास्टर की केवल 102 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यानि नवंबर 2020 में यह संख्या 627 यूनिट हुई है। इस बिक्री से स्पष्ट है कि भारत में एंडेवर की बिक्री के बंद होने का फायदा ग्लास्टर को नहीं मिल सकता है।

वहीं महिंद्रा की अल्टूरस जी4 एसयूवी की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने इसकी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने यानि नवंबर 2021 में अल्टूरस जी4 की कुल मिलाकर 80 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले नवंबर 2020 में इसकी 23 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 248 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।MG-Gloster-2.jpgइसके अलावा भारत में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में फॉक्सवैगन अपने 7-सीटर टिगुआन आलस्पेस एसयूवी की भी बिक्री करती थी, लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसकी भी बिक्री को बंद करने की घोषणा की है। टिगुआन ऑलस्पेस को पिछले साल भारत में फ्लैगशिप मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 34.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।