भारत में इस साल आने वाली टॉप पाँच 7-सीटर SUVs – Safari से लेकर Scorpio तक

scorpio-safari-xuv500 (1)

भारत में बढ़ती 7 सीटर एसयूवी की लोकप्रियता को देखते हुए निर्माता ग्राहकों को अपनी ओर खीचने के लिए अलग-अलग एसयूवी सेगमेंट का पता लगा रहे हैं

भारत में एसयूवी कारों का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है और विभिन्न कार निर्माता कंपनियों ने खरीदारों के एक व्यापक समूह को आकर्षित करने के लिए सस्ती क्रॉसओवर या एसयूवी को पेश करना जारी रखा है। इसके अलावा भारत में पिछले कुछ सालों में सात-सीटों वाली एसयूवी की मांग भी बढ़ गई है और भारत जैसे पारिवारिक प्रमुख देश में इन कारों का ट्रेंड जाहिर तौर पर देखा जा रहा है।

हालांकि फैमिली ओरिएंटेड एमपीवी काफी हद तक पसंदीदा विकल्प रहे हैं, लेकिन इन सबके के साथ एसयूवी ट्रेंड निर्माताओं को अधिक किफायती सात-सीटर एसयूवी बनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। हम इस लेख में आपको भारत में 5 ऐसी आगामी 7-सीटर एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका देश में लॉन्च होना कन्फर्म हो गया है। आइए इन एसयूवी पर नजर डालते हैः

1. टाटा सफारी (Tata Safari)

सफारी मूल रूप से टाटा हैरियर की तीन-पंक्ति वाला एडिशन है, जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है, क्योंकि भारत में इसका डेब्यू 26 जनवरी 2021 को हो चुका है। कंपनी इस SUV को 6 सीटर और 7-सीटर के प्रारूपों में पेश करेगी और पावर देने के लिए इसे हैरियर का 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन मिलेगा जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क उत्पन करता है।

2. हुंडई क्रेटा 7-सीटर (Hyundai Creta 7-seater)

hyundai creta

हुंडई पिछले साल से ही भारत में नई जेनरेशन क्रेटा पर आधारित तीन-पंक्ति वाले एडिशन को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। इस एसयूवी का नाम हुंडई अलकेजर रखा जा सकता है और इसे 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। सीटों की अतिरिक्त पंक्ति के अलावा, पाँच-सीट क्रेटा की तुलना में केबिन लेआउट काफी हद तक अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है।

3. नई जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 (New-gen Mahindra XUV500)

कई सालों से भारतीय बाजार में रहने के बाद भी महिंद्रा XUV500 को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। इसलिए कंपनी इस एसयूवी के नए जेनरेशन को लाने की योजना बना रही है। दूसरे जेनरेशन की XUV500 देश की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से भी एक है और इसकी अप्रैल तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है।

4. नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो (New-gen Mahindra Scorpio)

एक्सयूवी500 की तरह महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो के भी नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है, जहाँ इसके टेस्टिंग प्रोपोटाइप को कई बार सड़कों पर देखा गया है। इस कार को साल 2021 के मध्य तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। अपडेट की गई एसयूवी में अपडेट डिज़ाइन, नया केबिन के साथ-साथ कई नई सुविधाएं भी होंगी।

Production-Spec 2021 Mahindra Scorpio

5. फोर्ड सी-एसयूवी (Ford C-SUV)

फोर्ड भारत में कई नई एसयूवी को लॉन्च करने पर काम कर रही है, जिसमें एक सी-सेगमेंट की एसयूवी भी है। इंटरनल रूप के लिए इस एसयूवी को CX757 कोडनेम दिया गया है। Ford C-SUV आगामी नई जेनरेशन XUV500 के साथ अपनी प्लेटफार्म को साझा करेगी। फोर्ड ने पहले भी खुलासा किया था कि नई सी-सेगमेंट एसयूवी को पिनिनफेरिना द्वारा डिजाइन किया जाएगा।