मारुति सुजुकी की आने वाली टॉप 8 कारें – नई स्विफ्ट से लेकर 5-डोर जिम्नी तक

maruti vitara 7 seater rendering

मारुति सुजुकी वर्तमान में भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रही है और यहाँ उन सभी कारों के बारे में बताया गया है जिन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के पास भविष्य को लेकर कई बड़ी योजनाएं हैं और कंपनी देश में भविष्य में कम से कम 8 नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले कुछ सालों में मौजूदा मॉडलों के नए जेनरेशन और फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी, जबकि कई नई कारों को भी लॉन्च किया जाएगा, जिनके बारे में आपको यहाँ जानकारी दी जा रही है।

1. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

जापानी ऑटोमेकर सुजुकी ने यूरोप में नई स्विफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस नए मॉडल की दिसंबर 2022 में वैश्विक शुरुआत हो सकती है, जबकि भारत में इसकी शुरूआत जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में हो सकती है। कार को नए जेनरेशन के साथ महत्वपूर्ण डिज़ाइन परिवर्तन और एडवांस केबिन प्राप्त होगा। नया मॉडल HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसे मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा।

New-Gen-2023-Maruti-Suzuki-Swift-Rendered

2. मारुति ब्रेजा सीएनजी

मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई ब्रेजा को लॉन्च किया है और निकट भविष्य में एसयूवी के सीएनजी वर्जन को लॉन्च करेगी। इसमें 1.5-लीटर K15C, डुअल-जेट पेट्रोल इंजन होगा, जिसे फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ जोड़ा जाएगा। ब्रेजा सीएनजी में यह इंजन लगभग 87 बीएचपी की पावर और 121 एनएम का टार्क विकसित करेगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक  गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

3. मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी

मारुति भारत में नई बलेनो हैचबैक के सीएनजी वर्जन को भी इस साल या अगले साल की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है। यह कार उन सभी सुविधाओं को साझा करेगी जो रेग्यूलर मॉडल में उपलब्ध हैं। यह कार 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, लेकिन सीएनजी किट के साथ पावर और टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट आएगी।

maruti baleno facelift-16

4. मारुति ऑल्टो K10 सीएनजी

मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया है, जबकि कंपनी ने पुष्टि की है कि नए ऑल्टो K10 के सीएनजी वर्जन को जल्द ही पेश किया जाएगा। मौजूदा मॉडल 1.0 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो सेलेरियो को भी पावर देता है। वहीं यह इंजन सीएनजी वर्जन में 56.7 पीएस की पावर और 82 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसमें 35.6 किमी/प्रति किलो का माइलेज का दावा है।

5. मारुति सुजुकी जिम्नी

मारूति सुजुकी अगले साल देश में 5-डोर जिम्नी को लॉन्च करेगी, जो कि देश में सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इसे YWD का कोडनेम दिया गया है और इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगा। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे मानक के रूप में 4WD सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।

5-door-maruti-jimny-1

6. मारुति सी-सेगमेंट एसयूवी

अगर कई रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो मारुति सुजुकी देश में हुंडई अलकाज़ार, टाटा सफारी, और महिंद्रा XUV700 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए एक नई 7-सीटर एसयूवी विकसित कर रही है। यह नई एसयूवी ब्रांड के पोर्टफोलियो में एक्सएल6 की जगह लेगी और इसे नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा।

7. मारुति YTB कूप एसयूवी

मारूति सुजुकी बलेनो हैचबैक पर आधारित एक कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी पर काम कर रही है जो HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह मूलरूप से 2020 ऑटो एक्सपो में पेश की गई Futuro-e कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। नई कूपे एसयूवी एक स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम द्वारा संचालित होगी। चूंकि यह बलेनो पर आधारित है, इसलिए सुविधाएं भी समान होंगी। भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

maruti ytb spied-3

8. मारुति इलेक्ट्रिक एसयूवी

मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से 2025 तक भारतीय बाजार में एक नए इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो मारुति सुजुकी की पहली ईवी एक मिड साइज एसयूवी होगी, जिसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर होगी। दरअसल सुजुकी-टोयोटा अपने संयुक्त उद्यम के तहत 40PL प्लेटफॉर्म का एक अलग डेरिवेटिव विकसित कर रही है। यह प्लेटफॉर्म कई कॉम्पैक्ट, एमपीवी या एसयूवी ईवी की एक विस्तृत सीरीज को जन्म देगी।