भारत में आने वाली टॉप 7 सेडान – टोयोटा बेल्टा से लेकर मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास तक

यहाँ उन टॉप 7 सेडान की सूची को देखें, जिनकी इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है

भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हैलट क्राइसिस की वजह से बाजार में आई मंदी ने एक बार फिर ऑटो सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित किया है और इस बार रिकवरी धीमी रहने की उम्मीद है। इस तरह एसयूवी और हैचबैक इस कठिन समय से बचे रहें सकते हैं, लेकिन सेडान के लिए कठिन समय हो सकता है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि मौजूदा दौर में जहाँ खरीददारों के बीच एसयूवी की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है, वहीं खरीददारों की थोड़ी कम प्रतिक्रिया के कारण वाहन निर्माता पहले से ही सेडान सेगमेंट से ध्यान हटा रहे हैं। हालांकि अभी भी ऐसा नहीं है कि सेडान सेगमेंट की लोकप्रियता एकदम कम हो गई है, इसलिए भारतीय बाजार में जल्द ही कुछ नई सेडान आ रही हैं। हम इस लेख में आपको उन 7 सेडान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है –

1. टोयोटा बेल्टा

toyota-ciaz-e1553140196958

टोयोटा जल्द ही भारत में मारुति सियाज का रीबैज वर्जन लॉन्च करेगी, जो इस साल की तीसरी तिमाही में होने की संभावना है। इस आगामी टोयोटा सेडान का नाम ‘बेल्टा’ होने की उम्मीद है और यह देश में टोयोटा यारिस की जगह लेगी। इसे पावर पावर देने के लिए सियाज के समान 1.5-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी।

2. नई स्कोडा सेडान (रैपिड की जगह)

skoda rapid

स्कोडा भारतीय बाजार के लिए एक नई सेडान पर काम कर रही है, जो फॉक्सवैगन ग्रूप के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह नई सेडान लॉन्च होने पर स्कोडा रैपिड की जगह ले सकती है। यह कार रैपिड के मुकाबले ज्यादा बड़ी हो सकती है, जिसे 2021 के अंत में पेश किया जा सकता है। इसे दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 1.0-लीटर TSI (115 पीएस की पावर/ 175 न्यूटन मीटर टॉर्क) और 1.5-लीटर TSI (150 पीएस की पावर/250 न्यूटन मीटर टॉर्क) शामिल होगा।

3. फॉक्सवैगन वेंटो रिप्लेसमेंट

फॉक्सवैगन भारत में पुरानी वेंटो को एक नई सेडान के साथ बदलने की योजना बना रही है। नया मॉडल डिजाइन के मामले में फॉक्सवैगन Virtus के साथ समानताओं को साझा करेगा और इसे भी आगामी स्कोडा रैपिड की जगह लेने वाली कार की तरह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। पावरट्रेन भी बिलकुल स्कोडा कार के समान होगा, जिसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल होगा, इसका लॉन्च साल 2021 के अंत में होने की उम्मीद है।

volkswagen virtus

4. नई स्कोडा ऑक्टेविया

नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल को केवल एक इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 190 पीएस की अधिकतम पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्प में केवल 7-स्पीड डीएसजी होगा।

5. टोयोटा कैमरी फेसलिफ्ट

टोयोटा ने पिछले साल के अंत में कैमरी को एक मिडलाइफ फेसलिफ्ट दिया था और अपडेटेड मॉडल इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। अपडेटेड स्टाइलिंग के अलावा फेसलिफ़्टेड कैमरी के साथ बेहतरीन फीचर्स पेश किए जाएंगें, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि होगा। हालांकि कार का 2.5-लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन (संयुक्त पावर आउटपुट 218 पीएस) अपरिवर्तित रहेगा।

2020-toyota-camry-awd-1

6. बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज फेसलिफ्ट

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज फेसलिफ्ट का वैश्विक स्तर पर पिछले साल मई में अनावरण हुआ था और आने वाले हफ्तों में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल का डिजाइन काफी शॉर्प है और इसमें कई नए इक्वीपमेंट शामिल होंगे। उम्मीद है कि फेसलिफ्टेड मॉडल में आउटगोइंग मॉडल के समान इंजन विकल्प होगा, जिनमें 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल (250 पीएस की पावर/350 न्यूटन मीटर टॉर्क), 2.0 लीटर टर्बो-डीजल (190 पीएस की पावर/ 400 न्यूटन मीटर टॉर्क) और 3.0 लीटर टर्बो- डीजल (265 पीएस की पावर/620 न्यूटन मीटर टॉर्क) शामिल होगा। इस रेंज के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प की पेशकश की संभावना कम है।

7. नई मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

पिछले साल सितंबर में, नई जेनरेशन मर्सिडीज एस-क्लास की वैश्विक शुरुआत हुई थी, जबकि इस साल की दूसरी छमाही के दौरान किसी भी समय भारतीय बाजार में इस लक्जरी सेडान को लॉन्च किया जा सकता है। नई एस-क्लास को भारत में कई इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पेट्रोल, डीजल और संभवतः पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड यूनिट भी शामिल होगा।