10 लाख के अंदर टॉप 7 CNG कारें – WagonR, Alto 800 से Aura तक

Maruti Ertiga

यहां आपको भारत में उपलब्ध ऐसी सीएनजी (CNG) कारों के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी कीमतें 10 लाख रुपये के अंदर हैं, जो कि इन्हें किफायती कार बनाता है

हमारे देश में सीएनजी कारें लोकप्रिय अवश्य हैं, लेकिन कुछ एक कंपनियों को छोड़कर इनपर कोई कार्य नहीं कर रहा है, जिसका सबसे बड़ा फिलहाल देश में उपलब्ध सीएनजी कारों के लिए सीएनजी कारों के इंफ्रास्ट्रक्चर का कम होना है। हालांकि यहां यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि देश में नए उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद वैकल्पिक फ्यूल सोर्स की तलाश जारी है।

भारत में मारूति सुजुकी ने नए बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद डीजल कारों को बंद कर दिया है। इसलिए यह कंपनी नए फ्यूल सोर्स की तलाश में है और इसलिए कंपनी ने कई सीएनजी कारें भी लॉन्च है। हालांकि कंपनी पहले से ही कई सीएनजी वाहनों को लॉन्च किया है, लेकिन अब मिशन ग्रीन मिलियन के तहत कैंपेंन को पूरे जोर शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है, जबकि देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई इस दिशा में आगे बढ़ी हैः

1.मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto800)

Maruti alto 15 year1

भारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सबसे सस्ती सीएनजी कार है, जिसकी कीमतें 4.33 लाख रुपये से शुरू होती हैं। इस मॉडल में 800cc का इंजन लगाया गया है जो कि 40hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस 3-सिलेंडर इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि CNG मोड में 31.59 किमी प्रति किलो के माइलेज का दावा किया गया है।

2.मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)

Maruti-Suzuki-Wagon-R

मारुति सुजुकी वैगनआर को इस साल की शुरुआत में बीएस6 मानकों वाला CNG किट भी मिला था और यह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, K- सीरीज़ इंजन से संचालित है, जो कि 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी किट कार के बेस LXi ट्रिम में उपलब्ध है। मारुति वैगनआर CNG की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है, और ऑल्टो की तरह CNG सिलेंडर में भी माइलेज वाली कार मानी जा सकती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 32.52 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है।

3.मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

Maruti Ertiga

मारुति सुजुकी एर्टिगा भारत में एकमात्र 7-सीटर एमपीवी है जो वर्तमान में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है। एर्टिगा CNG किट के साथ 1.5-लीटर इंजन के साथ है, जो 91hp की पावर और 12Nm का टॉर्क पंप करता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 26.08 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है और इसमें 10 किलो का गैस टैंक भी है। Ertiga CNG VXi ट्रिम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हैं।

4.मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco)

Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी ईको एक सीएनजी इंजन के साथ सबसे लंबे समय तक चलने वाला मॉडल है। Eeco CNG को भी हाल ही में बीएस6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। ऑफर में एक अकेला 5-सीटर वैरिएंट है और इस की कीमत 4.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। सीएनजी टैंक 11 किलो का है और 1.2-लीटर G12B इंजन के साथ 62hp की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 20.2 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है।

5.हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)

Hyundai Santro

हुंडई ने भारत में अपनी प्रमुख हैचबैक हुंडई सैंट्रो को भी सीएनजी किट के साथ पेश किया है, जो कि 1.1-लीटर इंजन के साथ 58hp की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह CNG एडिशन 30.48 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 5.84 लाख (एक्स-सोरूम) रुपये से शुरू होती हैं।

6.हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

Grand i10 Nios

भारत में हुंडई की हुंडई ग्रैंड i10 निओस भी सीएनजी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और इसे 1.2-लीटर इंजन मिंला है, जो कि 67hp की पावर और 94Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। इस कार में भी 10 किलो का सीएनजी टैंक लगाया गया है, जबकि इसकी कीमतें 6.64 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं।

7.हुंडई औरा (Hyundai Aura)

Hyundai Aura

हुंडई औरा को भारत में साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया है, जो कि एक्सेंट की जगह लेती है। इस कार को 10 किलो वाला सीएनजी टैंक मिला है, जो कि इसे कास बनाती है। इस कार में भी निओस की तरह 1.2-लीटर इंजन मिंला है, जो कि 67hp की पावर और 94Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 7.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।