विस्तार से जानें 2021 Maruti Swift Facelift में किए गए 7 प्रमुख बदलाव

2021 Maruti Suzuki Swift Facelift

भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट का मुकाबला फोर्ड फिगो, टाटा टियागो के साथ-साथ हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है

भारत में हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक मारूति सुजुकी स्विफ्ट (2021 Maruti Swift Facelift) को लॉन्च किया गया है। इसके पहले इस कार के तीसरे जेनरेशन को भारत में साल 2016 में लॉन्च किया गया था, तब से चार साल हो गए थे, इसलिए कंपनी ने इसे बाजार की नई जरूरतों के हिसाब से अपडेट किया है।

बता दें कि स्विफ्ट एक लोकप्रिय कार रही है और कंपनी के लिए सबसे ज्यादा वॉल्यूम वाला मॉडल भी रहा है। अब तक भारत में इसकी लगभग 2.4 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। हम इस लेख में आपको मारूति स्विफ्ट फेसलिफ्ट के साथ किए गए 7 प्रमुख बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैः

1. एक्सटेरियर स्टाइल

यह केवल एक मिड-लाइफ रिफ्रेश है, इसलिए कार के ओवरआल डिजाइन को बरकरार रखा गया है। हालांकि कार को नया लुक देने के लिए फ्रंट-एंड को थोड़ा अपडेट किया गया है। इसमें फ्रंट ग्रिल के लिए एक नया क्रॉस मेश डिज़ाइन मिलता है, साथ में एक बोल्ड क्रोम स्ट्रिप होती है जो रेडिएटर ग्रिल को दो हिस्सों में विभाजित करती है।

फ्रंट फेसिया पहले की तुलना में थोड़ी स्पोर्टियर लगती है, जबकि ओवरआल डिजाइन भाषा अपरिवर्तित है। इसके अलावा एक्सटेरियर में कोई अन्य महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किए गए हैं।

2. पावरट्रेन

2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में कंपनी का 1.2-लीटर चार सिलेंडर के-सीरीज़ डुअल जेट इंजन लगाया गया है, जिसमें निष्क्रिय स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन है। इंजन 113 Nm के पीक टॉर्क के साथ अधिकतम 90 PS की पॉवर देता है और इसे 5-स्पीड MT या वैकल्पिक 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।

3. फ्यूल इफिशिएंसी (Fuel Efficiency)

कंपनी ने 2021 स्विफ्ट के पेट्रोल-एमटी ड्राइवट्रेन के साथ 23.20 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है, जबकि AMT विकल्प के लिए 23.76 किमी प्रति लीटर है, जिसे ऑटो आइडल के लिए धन्यवाद दिया जा सकता है। इसके विपरीत प्रीफेसलिफ्टेड स्विफ्ट के साथ 21.21 किमी प्रति लीटर का माइलेज था।

4. फीचर्स

स्विफ्ट फेसलिफ्ट के साथ पेश किए गए फीचर्स में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ मारुति का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, LED DRLs के लिए प्रोजेक्टर हैडलैंप और अलॉय व्हील शामिल हैं। कार में आउटगोइंग मॉडल से लिया गया क्रूज़ कंट्रोल, कलर एमआईडी के साथ अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ओआरवीएम के लिए ऑटो फोल्ड फंक्शनलिटी भी दिया गया है।

5. सेफ्टी

2021 स्विफ्ट को EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। स्विफ्ट फेसलिफ्ट में AMT वेरिएंट पर स्टैंडर्ड के तौर पर हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया गया है।

6. कीमत

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट की कीमत आउटगोइंग मॉडल से ज्यादा है। अब एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 5.73 लाख रुपये है, जो कि प्री-फेसलिफ्ट स्विफ्ट से 24,000 रुपये ज्यादा है। दूसरी ओर, टॉप-एंड जेडएक्सआई + एएमटी वेरिएंट की कीमत अब 8.27 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है, जो कि आउटगोइंग टॉप-एंड ट्रिम से 25,000 रुपये ज्यादा है।

7. कलर ऑप्शन

नई स्विफ्ट को 6 अलग-अलग सिंगल-टोन पेंट स्कीमों के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज, मेटालिक सिल्की सिल्वर, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, सॉलिड फायर रेड, पर्ल मेटालिक मिडनाइट ब्लू और पर्ल आर्टिक व्हाइट शामिल है। इसके अलावा कार के साथ तीन ड्यूल टोन पेंट विकल्प मिल रहे हैं, जिसमें पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्टिक्ट व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सालिड फायर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ फायर रेड शामिल है।