
भारतीय बाजार में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध शीर्ष पाँच मिड-साइज वाहनों की हमारी सूची देखें
दुनिया भर के सभी प्रमुख कार बाजारों में उत्सर्जन मानदंड ज्यादा सख्त हो गए हैं और कई कार निर्माता कंपनियां नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से टर्बोचार्ज्ड इंजन की तरफ रुख कर रहे हैं, जिसे भारत में भी देखा जा सकता है और भारत में टर्बो-पेट्रोल वाहनों की बिक्री भी अच्छी है। लिहाजा हम इस लेख में आपको 5 ऐसी मिड-साइज कारों के बारे मे बताने जा रहे हैं, जो टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं:
1. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
मार्च 2020 में, हुंडई ने भारत में दूसरी पीढ़ी की क्रेटा को लॉन्च किया था और इसने खरीदारों के बीच बहुत लोकप्रियता हासिल की है। वास्तव में नई जेनरेशन की क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, जिसे किआ सेल्टोस की तरह इंजन विकल्प मिलते हैं। क्रेटा के साथ 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट है, जो कि 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। हालांकि इस इंजन पर ट्रांसमिशन के रूप में केवल 7-स्पीड डीसीटी विकल्प उपलब्ध है।
2. किआ सेल्टोस (Kia Seltos)
किआ सेल्टोस को अगस्त 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था और शुरूआत में यह भारतीय खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है। इस कार को तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल और एक 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल है। इसमें 1.4 लीटर मोटर (1,353cc, इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड) सबसे शक्तिशाली है, जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी के साथ आती है।
3. निसान किक्स (Nissan Kicks)
पिछले साल मई में निसान ने भारत में किक्स एसयूवी के टर्बो-पेट्रोल एडिशन को पेश किया था, जो कि 1,330cc इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड इंजन है। इस इंजन को रेनो और मर्सिडीज-बेंज ने मिलकर विकसित किया है, जो कि 155 पीएस की पावर और 254 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। किक्स में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप CVT ट्रांसमिशन आता है।
4. रेनो डस्टर (Renault Duster)
अगस्त 2020 में रेनो ने भारतीय बाजार में डस्टर के टर्बो-पेट्रोल एडिशन को लॉन्च किया था, जिसमें 1.3-लीटर, इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की सुविधा है। यह इंजन 155 पीएस की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी के साथ चुना जा सकता है।
5. हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna)
हुंडई वेर्ना के फेसलिफ्ट एडिशन को मई 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसे एक्सटेरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ-साथ नया इंजन विकल्प भी मिला है। कार में एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को भी जोड़ा गया है, जो कि 998cc वाला इनलाइन-3, टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन मोटर है। यह पावरप्लांट 120 PS की पावर और 172 Nm की पीक पावर उत्पन करता है। इसे 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।