भारत में AC केबिन के साथ उपलब्ध टॉप 5 ट्रैक्टर

preet ACTractor

हाल के दिनों में किसानों के बीच एसी (AC) ट्रैक्टरों की मांग बढ़ रही है और यहाँ हमने भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध शीर्ष 5 ट्रेक्टर को सूचीबद्ध किया है

हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था में औद्योगिकीकरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन कृषि का भी प्रमुख योगदान है। इसलिए आधुनिक तकनीक के साथ आजकल कृषि के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण, ट्रैक्टर सहित बहुत ज्यादा पावरफुल और कुशल हैं, जिसके लिए ट्रैक्टर कंपनियों को धन्यवाद दिया जा सकता है। देश में कुछ ऐसे भी निर्माता हैं, जो कि अपने ट्रैक्टर के साथ एसी केबिन सहित कुछ आरामदायक फीचर्स प्रदान कर रहे हैं।

चूंकि खेती करना काफी कठिन कार्य होता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसान अपने कामों को आसान बनाने के लिए एसी ट्रैक्टरों का सहारा ले रहे हैं। लिहाजा यहाँ हमने एसी केबिन के साथ शीर्ष पाँच ट्रैक्टर सूचीबद्ध किए हैं जो भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं:

1. महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई-i

AC-tractor-Mahindra-Arjun-Novo-605-DI

महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई-i की कीमत 9.40 लाख रूपए से लेकर 9.80 लाख रुपए है और इसे पावर देने के लिए 3.5-लीटर, इनलाइन-4, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो कि 57 एचपी की पावर और 213 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क उत्पन करता है। इसका ट्रांसमिशन 15 फारवर्ड रेसियो और 3 रिवर्स रेसियो के साथ है। ट्रेक्टर की हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता 2,200 किलोग्राम और PTO 50.3 एचपी की है।

2. सोनालिका वर्ल्डट्रैक 90 RX 4WD

AC-tractor-Sonalika-Worldtrac-90-RX-4WD

सोनालिका वर्ल्डट्रैक 90 RX 4WD की कीमत 12.30 लाख रूपए से लेकर 12.60 लाख रूपए तक है और इसे पावर देने के लिए 4.1-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन -4 डीजल इंजन मिलता है, जो कि 90 एचपी की अधिकतम पावर उत्पन करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन सिस्टम 12 फारवर्ड रेशियो और 12 रिवर्स रेशियो के साथ है। ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता 2,500 किलोग्राम है और इसके साथ ड्यूल स्पीड PTO (77 एचपी) प्रदान करता है।

3. जॉन डियर 5060 ई

AC-tractor-John-Deere-5060-E

जॉन डियर 5060 E 2WD/4WD की कीमत 13.60 लाख रूपए से लेकर 14.20 लाख रूपए तक है और यह एक टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-3 इंजन द्वारा संचालित है, जो 60 एचपी की पावर उत्पन करता है। गियरबॉक्स में 9 फॉरवर्ड रेसिय़ो और 3 रिवर्स रेसियो दिया गया है और यह रियर-व्हील-ड्राइव और 4-व्हील-ड्राइव विकल्पों के साथ उपलब्ध है। ट्रैक्टर ड्यूल स्पीड PTO (51 एचपी) प्रदान करता है और इसकी हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता 2,000 किलोग्राम है, जो काफी प्रभावशाली है।

4. जॉन डियर 5065 ई

AC-tractor-John-Deere-5065-E

जॉन डियर 5065 ई (4WD) की कीमत 17.0 लाख रूपए से लेकर 18.10 लाख रुपए तक है और यह 5060 ई की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावरफुल है, जो कि अधिकतम 65 एचपी की पावर उत्पन करता है। इसमें 3-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जिसे 9 फॉरवर्ड रेशियो और 3 रिवर्स रेशियो के साथ रखा गया है। ट्रैक्टर में एक ड्यूल स्पीड PTO (55.3 एचपी) प्रदान करता है और इसकी हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता 2,000 किलोग्राम है।

5. प्रीत 9049

PREET-9049-AC-4WD

प्रीत 9049-4WD Tractor (AC केबिन के साथ) की कीमत 20.20 लाख रूपए से लेकर 22.10 लाख रुपए तक है और यह एक सामान्य प्रयोजन वाला ट्रैक्टर है, जो खेती, जुताई, बुवाई, कटाई आदि के लिए उपयुक्त है। यह 4.1-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइ -4 डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 90 एचपी की पावर उत्पन करता है। ट्रांसमिशन में 12 फॉरवर्ड रेसियो और 12 रिवर्स रेसियो हैं और ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता में 2,400 किलोग्राम की है।