विस्तार से जानें नई TVS Apache RTR 200 4V की 5 प्रमुख बातें

TVS Apache RTR 200 4V

TVS Apache RTR 200 4V को अपडेट कर दिया गया है और अब यह कई नए फीचर्स के साथ आता है, जिसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ रेग्यूलर वेरिएंट की कीमत सिर्फ 1,000 रुपये ज्यादा है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारत में अपाचे सीरीज की 4 मिलियन यूनिट की बिक्री करने का रिकार्ड बनाया है और अब कंपनी ने भारत में 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4 वी (TVS Apache RTR 200 4V) को लॉन्च किया है, जिसे कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ पैक किया गया है और साथ ही इसे नए कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या TVS Apache RTR 200 4V अब अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी मोटरसाइकिल बन गई है? यही जानने के लिए के हमने इस लेख में उन 5 मुख्य बातों को रखा है, जिन्हें आप नई 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4 वी में देख सकते हैः

1.डिज़ाइन (Design)

बाइक में अपग्रेड के साथ स्टाइल के मोर्चे पर बहुत कुछ नहीं किया गया है और मोटरसाइकिल ने अपने रोडस्टर डिज़ाइन को बरकरार रखा है। बाइक को एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, इंजन काउल और साथ ही एक स्प्लिट-सीट सेटअप मिला है। TVS 2021 अपाचे RTR 200 4V को तीन अलग-अलग कलर में पेश किया गया है, जिसमें ग्लोस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैट ब्लू शामिल है। लगता है कि नई मैट ब्लू पेंट स्कीम टीवीएस ओएमसी रेस बाइक से प्रेरित है।

2.फीचर्स (Features)

Apache RTR 200 4V एक LED हेडलाइट, एक LED टेल लैंप, एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, TVS SmartXonnect ऐप के जरिए कनेक्टिविटी के साथ आता है। बाइक को स्पोर्ट, अर्बन और रेन जैसे तीन राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं।

3.हार्डवेयर (Hardware)

मोटरसाइकिल अब प्रीलोड-एडजस्टेबल शोआ फ्रंट फॉर्क्स और रियर की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक सेटअप के साथ आता है। इसमें एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी मिलता है, जबकि ब्रेकिंग सेटअप में 270 मिमी डिस्क अप फ्रंट के माध्यम से कंट्रोल किया जाना जारी है। बाइक के साथ रियर में 240 मिमी डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस भी है।

4.पावरट्रेन (Powertrain)

मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 197.75cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिला है, जो 9,000rpm पर 20.5 hp की अधिकतम पावर और 7.2250 rpm पर 17.25 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

5.कीमत और कॉम्पिटेटर (Price & Rivals)

TVS ने 2021 Apache RTR 200 4V की शुरुआती कीमत 1,31,050 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है और य़ह बाइक भारत की सड़कों पर बजाज पल्सर NS200 (Bajaj Pulsar NS200) और यामाहा FZ 250 (Yamaha FZ 250) के मुकाबले है।