विस्तार से जानें 2021 Toyota Fortuner Facelift की 5 प्रमुख बातें

toyota fortuner facelift

टोयोटा फॉर्च्यूनर ने सात सीटों वाली प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपना वर्चस्व कायम किया है, लेकिन हाल के दिनों में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है

टोयोटा (Toyota) ने कुछ महीने पहले ही आधिकारिक तौर पर टोयोटा फॉर्य्चूनर फेसलिफ्ट (2021 Toyota Fortuner Facelift) का अनावरण किया था और अब इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाना है। दरअसल इन दिनों भारत में इस सेगमेंट में भी कॉम्पिटेशन बढ़ गया है। इसलिए कंपनी ने इसे नए अवतार में पेश करने का फैसला किया है।

टोयोटा ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह Fortuner फेसलिफ्ट को 6 जनवरी 2021 को भारत में लॉन्च करेगी। इसलिए 2021 Toyota Fortuner के भारतीय डेब्यू से पहले, हमने उन 5 महत्वपूर्ण चीजों की एक सूची तैयार की है जिन्हें आपको इस अपडेटेड फुल-साइज़ SUV के बारे में जानना चाहिए। आप नीचे इनके बारे में विस्तार से जान सकते हैं:

1. डिज़ाइन (Design)

टोयोटा फॉर्च्यूनर को मिला यह केवल एक मिड-लाइफ रिफ्रेश है, इसलिए इंडियन-स्पेक फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट अपने ओवरआल सिल्हूट को बरकरार रखती है, लेकिन एसयूवी को नया बनाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं। इस मॉडल में एक जाली पैटर्न के साथ एक नया रेडिएटर ग्रिल, नया फॉग लैंप हाउसिंग, इंटीग्रेटेड एलईडी हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डीआरएल और एक रिवाइज्ड फ्रंट बंपर है।

2021-Toyota-Fortuner-Legender-vs-Standard-Fortuner-Facelift-2

कार को 18 इंच के अलॉय व्हील को भी एक नया डिज़ाइन मिलता है। रियर में 2021 फॉर्च्यूनर रिडिजाइन्ड एलईडी टेल लैम्प्स के साथ आती है, जबकि रियर बम्पर बिक्री के लिए मौजूदा मॉडल के समान सुंदर दिखता है। Toyota ने थाईलैंड में Fortuner का एक स्पोर्टियर एडिशन भी शुरू किया, जिसे Legender नाम दिया गया है। भारत में इसे भी पेश किया जाएगा।

2. लिजेंडर वेरिएंट (Legender Variant)

एसयूवी के स्पोर्टियर एडिशन लिजेंडर को भी भारत में पेश किया जायेगा, जो कि रेग्यूलर एसयूवी के मुकाबले ज्यादा आक्रामक होगी। इस कार को शॉर्प प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ-साथ L-आकार की DRLs, स्लीकर फ्रंट ग्रिल और बड़ी रेडिएटर ग्रिल मिलती है।

2021-Toyota-Fortuner-Legender3

Fortuner Legender को कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ पेश करने की उम्मीद है, जिसमें बड़ा इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, नौ-स्पीकर जेबीएल सराउंड साउंड सिस्टम और थोड़ा अपडेटेड मल्टी इंफो डिस्प्ले होगा। हालांकि लिजेंडर ट्रिम को केवल 4×2 के साथ पेश किया जाएगा।

3. पॉवरट्रेन (Powertrains)

Fortuner को भारत में अब तक 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 177 PS के साथ 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 6-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ आती है, जबकि 450 NM टॉर्क के साथ 6-स्पीड एटी के साथ आती है। इसके अलावा, Fortuner 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है जो 166 PS की पावर और 245 Nm टॉर्क उत्पन करती है, और यह 5-स्पीड MT के साथ-साथ वैकल्पिक 6-स्पीड AT के साथ आती है।

2021 toyota fortuner -1

जबकि फेसलिफ्ट मॉडल के साथ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन की रहने की उम्मीद है, लेकिन डीजल इंजन को ज्यादा पावर वाले इंजन के लाया जा सकता हैं। थाई-स्पेक Fortuner फेसलिफ्ट में 2.8-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है, लेकिन यह 204 PS की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

4. फीचर्स (Features)

2021 toyota fortuner facelift-2-2

फ़ीचर में 2021 Fortuner को Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, 8-वे पॉवर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, LED एम्बियंट लाइटिंग, साथ ही साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। कार को पावर-एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टॉप / स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, सात एयरबैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस आदि को बरकरार रखने की उम्मीद है, जबकि 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिजेंडर वेरिएंट में अधिक प्रीमियम सुविधाएं होंगी।

5. कीमत और प्रतिद्वंद्वी (Expected Price and Rivals)

इस साल की शुरुआत में, टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में वृद्धि हुई थी। इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत भारत में 28.66 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड ट्रिम के लिए 30.25 लाख रुपये है, जबकि डीजल ट्रिम्स की कीमत 30.67 लाख रुपये से लेकर 34.4 लाख लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) हैं। 2021 Fortuner फेसलिफ्ट की कीमत 30 से 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की रेंज में होने की उम्मीद है।

2021-Toyota-Fortuner-Legender1

हालाँकि वेरिएंट वाइज कार की कीमत का खुलासा लॉन्च के वक्त होगा। भारत में यह एसयूवी पहले की तरह फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), महिंद्रा अल्टुरस जी4 (Mahindra Alturas G4), फॉक्सवैगन तिगुआन आलस्पेस (Volkswagen Tiguan AllSpace) और एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) से मुकाबला करती रहेगी। फेसलिफ्ट