भारत में 15 से 20 लाख रुपए सेगमेंट में लॉन्च होने वाली टॉप 5 एसयूवी

kia seltos facelift-4

महिंद्रा ने अभी तक नए स्कॉर्पियो एन के कुछ वेरिएंट की कीमत की घोषणा नहीं की है, जिसमें 4WD मॉडल शामिल है, जबकि 4 और एसयूवी जल्द ही 15 से 20 लाख रूपए सेगमेंट में लॉन्च होंगी

भारत में एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता अपने चरम पर है और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार निर्माताओं ने देश में कई कारों को पेश किया है। वर्तमान में ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी सेगमेंट का ट्रेंड काफी बढ़ा है और ये सभी कारें संबंधित कार निर्माताओं की बिक्री में अच्छा योगदान दे रही हैं। हालाँकि यह सफर यहीं खत्म नहीं होने वाला है और भविष्य में Upcoming SUV Under 15-20 Lakh सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की और भी उम्मीद है।

दरअसल भविष्य में कई कार निर्माताओं ने देश में अपनी नई एसयूवी को पेश करने की योजना बनाई है और कई तो निकट भविष्य में नई एसयूवी लॉन्च करने के लिए कमर कस चुके हैं। लिहाजा आपको यहाँ उन Upcoming SUV Under 15-20 Lakh के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले महीनों में भारत की सड़कों पर होंगी।

1. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ ने भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के लॉन्च के साथ अपनी शुरुआत की थी और अब जल्द ही सेल्टोस फेसलिफ्ट को पेश करने की उम्मीद है। हालाँकि कार में कास्मेटिक अपडेट के अलावा अन्य किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन सेल्टोस को एक नया फ्रंट फेसिया मिल सकता है, जबकि केबिन में भी नई सुविधाओं को जोड़ने के साथ मामूली अपडेट मिलेंगे। वहीं पावरट्रेन विकल्प अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। सेल्टोस फेसलिफ्ट को भी देश में पहली बार ADAS मिल सकता है।

toyota urban cruiser hyryder-9

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर

टोयोटा ने कुछ दिनों पहले ही भारत के लिए अर्बन क्रूजर हाइराडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) एसयूवी का अनावरण किया है और इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। यह मिड साइज एसयूवी अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाइराइडर इस सेगमेंट की पहली हाइब्रिड एसयूवी है और इसका मुकाबला क्रेटा, सेल्टोस, तैगुन और कुशाक जैसी कारों से होगा। ब्रांड इस एसयूवी के साथ दो पावरट्रेन विकल्प पेश करेगा।

maruti grand vitara

3. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर के समान प्लेटफार्म पर आधारित मारुति सुजुकी भी भारत में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को पेश करने की तैयारी कर रही है और इस बार इसे हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। इस कार को कई नए हाइटेक फीचर्स और पैनोरेमिक सनरूफ के साथ पेश किया जाएगा और आगामी 20 जुलाई 2022 को नई  ग्रैंड विटारा का अनावरण होने वाला है।

4. महिंद्रा स्कॉर्पियो AWD (AT)

महिंद्रा ने हाल ही में देश में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) को लॉन्च किया है। हालाँकि अभी तक कंपनी इस एसयूवी के 4WD वर्जन सहित कुछ वेरिएंट की आधिकारिक कीमतों को साझा नहीं किया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसका खुलासा होने की उम्मीद है। नई स्कॉर्पियो एन न केवल एक नया उत्पाद है, बल्कि यह कई नई सुविधाओं, बेहतर क्षमताओं  के साथ आती है।

2022-Hyundai-Creta-live

5. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को भी भारत में जल्द ही एक नया अपडेट मिलने वाला है और इसमें एक नए डिज़ाइन वाला फ्रंट फेसिया नई सुविधाएँ और अपडेटेड केबिन प्राप्त होगा। हालाँकि कार में बड़े पैमाने पर कोई बदलाव नहीं होगा और यह मौजूदा तीन इंजन विकल्पों द्वारा संचालित होती रहेगी। सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह क्रेटा फेसलिफ्ट के भी टाप वेरिएंट को ADAS तकनीक मिलने की उम्मीद है।