भारत में इस साल लॉन्च हुए टॉप 5 स्कूटर – हीरो वीडा V1 से लेकर से एनटॉर्क XT तक

2022 ather 450 plus

भारत में इस साल लॉन्च किए गए टॉप 5 स्कूटरों में से 4 इलेक्ट्रिक थे और देश में इन्हें खरीददारों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है

भारतीय बाजार में साल 2022 में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के विस्तार के साथ ओला, एथर और टीवीएस जैसे कई ब्रांडों ने अपनी नई पेशकश की शुरूआत की और इन्हें खरीददारों के बीच बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लिहाजा इस लेख में हम आपको उन टॉप 5 स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें साल 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

1. ओला एस1 एयर

ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल देश में अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर को लॉन्च किया है। इस स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.5 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है, जो 4.5 kW मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है। यह बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर इको मोड में 101 किमी की रेंज देता है और इसकी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटे तक है।

ola s1 air-5

2. हीरो वीडा वी1

चूंकि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर अब लोकप्रिय हो रहे हैं और इसी के साथ देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वीडा V1 की लॉन्च के साथ ई-स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश किया है। V1 ई-स्कूटर में 6kW की मोटर है और यह 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। यह बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 165 किमी की रेंज देता है। इसमें सुविधाओं की एक लंबी सूची है और कई चार्जिंग विकल्प मिलते हैं।

3. टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस आईक्यूब भारत में सबसे विश्वसनीय पेशकशों में से एक है और वर्तमान में इसे तीन ट्रिम विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें बेस, एस और एसटी शामिल है। इस स्कूटर के नए जेनरेशन में बेहतर पावरट्रेन और बेहतर रेंज है। यह अब एक किफायती और व्यावहारिक विकल्प है। इसका टॉप-स्पेक एसटी वैरिएंट एक बार चार्ज होने पर 145 किमी की रेंज देता है और इसे कई चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।

2022 TVS iQube Electric Scooter

4. एथर 450 जेन 3

एथर 450 देश में सबसे व्यावहारिक व विश्वसनीय इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है और इसके साथ न केवल स्ट्रांग प्रदर्शन का दावा है, बल्कि यह सराहनीय मोबिलिटी और प्रभावशाली निर्माण गुणवत्ता के साथ आता है। जेन-3 मॉडल इस साल अपनी शुरुआत के साथ और भी बेहतर पैकेज के साथ आता है। अब इसमें एक बेहतर रेंज, फीचर अपडेट और अन्य कॉस्मैटिक के साथ-साथ मैकेनिकल अपडेट हैं, जो खरीददारों के लिए बेहतर समग्र अनुभव प्रदान करने में मदद करता है।

5. टीवीएस एनटॉर्क XT

TVS Ntorq 125 XT

टीवीएस एनटॉर्क भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 125 सीसी स्कूटरों में से एक है और इसे एक पावरफुल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है। ब्रांड ने इसके एक्सटी वेरिएंट की कीमत 1.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस नए वेरिएंट को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी कई नई सुविधाओं के साथ पेश किया गया है।