भारत में उपलब्ध दमदार और किफायती 5 Pickup Trucks – जानें डिटेल

Mahindra Bolero EXtra Strong

यहाँ भारत में उपलब्ध टॉप 5 पिकअप ट्रक के बारे में बताया जा रहा है, जो कि खरीददारों के लिए किफायती कीमत पर उपलब्ध है

छोटे कारोबार और निजी इस्तेमाल के लिए पिकअप ट्रक्स की भूमिका काफी अहम अहम है। हालांकि इनमें भारी मात्रा में सामान नहीं ढोया जा सकता, लेकिन इनकी उपयोगिता से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। इनसे न केवल सामान लेकर जा सकते हैं बल्कि अगर आप छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपनी पूरी फैमिली को भी साथ में लेकर जा सकते हैं। हम आपको इस लेख में भारत में मौजूद पांच सबसे अच्छे पिकअप ट्रक्स के बारे में बताने जा रहा है जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

1. महिंद्रा सुप्रो मैक्सिट्रक (Mahindra Supro Maxitruck)

महिंद्रा सुप्रो मैक्सिट्रक की एक्स-शोरूम कीमत 5.46 लाख रूपए से लेकर 6.21 लाख रूपए तक है और यह खरीददारों के लिए तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। पावर देने के लिए इस पिकअप में 909cc वाला इंजन लगाया गया है, जो कि 47 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसको 5-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 33 लीटर है। कंपनी का दावा है कि यह पिकअप 21.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Mahindra Supro Maxi Truck

फीचर की बात करें तो ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्ले, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑप्शनल एसी आदि हैं, जबकि सेफ्टी फीचर्स में पार्किंग ब्रेक्स, सीट बेल्ट्स आदि मिलते हैं। यह पिकअप डिस्क और ड्रम दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।

2. अशोक लेलैंड दोस्त प्लस (Ashok Leyland Dost+)

भारत के स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में यह पॉपुलर ट्रक है। यह तीन वेरिएंट्स के साथ आता हैं जिसमे अशोक लेलैंड दोस्त+ एलई, अशोक लेलैंड दोस्त+ एलएस और अशोक लेलैंड दोस्त+ एलएक्स शामिल है। अशोक लेलैंड के इस पिकअप ट्रक में 1.5 लीटर 3-सिलेंडर बीएस6 डीजल इंजन लगा है जो 80 एचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Ashok Dost+

अशोक लेलैंड दोस्त प्लस में फुली सिंक्रोमैश 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 40 लीटर है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 1500 किलोग्राम है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.24 लाख रूपए तय की गई है। ब्रेकिंग के लिए इसमें वैक्यूम असिस्टेड हाइड्रॉलिक ब्रेक दिए गए हैं।

3. टाटा योद्धा पिकअप (Tata Yodha Pickup)

टाटा योद्धा पिकअप ट्रक चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत कीमत 8.12 लाख रुपये से 8.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। टाटा के इस पिकअप ट्रक में 2.2 लीटर डीआई बीएस6 इंजन दिया गया है जो 100 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर है।

Tata Yodha

टाटा योद्धा को फीचर लिस्ट में पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्ले, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इनबिल्ट फ़ास्ट मोबाइल चार्जर, बॉटल होल्डर, न्यूज़पेपर पॉकेट, लॉकेबल ग्लोव बॉक्स, हेडरेस्ट के साथ कम्फर्टेबल बकेट सीट्स आदि मिलते हैं।

4. महिंद्रा बोलेरो एक्स्ट्रास्ट्रॉन्ग (Mahindra Bolero Extra Strong)

महिंद्रा बोलेरो पिकअप एक्स्ट्रास्ट्रॉन्ग प्राइस की कीमत 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है और यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। महिंद्रा के इस पिकअप ट्रक को रेगुलर पिकअप से कुछ ज्यादा चाहने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 2.5लीटर डीआई टर्बोचार्ज्ड बीएस6 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 75 एचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Mahindra Bolero EXtra Strong-2

इस पिकअप ट्रक में आप 1300 से 1500 किलोग्राम के बीच तक सामान डाल कर ले जा सकते हैं और इसके फीचर्स में पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पार्किंग ब्रेक्स, ईएलआर सीटबेल्ट, इंजन इम्मोबिलाइजर, फ्लोर मैट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री आदि शामिल हैं।

5. इसुजु डी-मैक्स (Isuzu D-Max)

इसुजु डी-मैक्स व एस-कैब लोकप्रिय कमर्शियल ट्रक में से हैं। कंपनी ने हाल ही में इसके बीएस6 अवतार को लॉन्च किया है। फिलहाल इसकी शोरूम कीमत 7.84 लाख रूपए से लेकर 8.39 लाख रूपए तक है। पावर देने के लिए इसे 2.5-लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 78 बीएचपी पॉवर और 176 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। isuzu Dmax-2

इंटीरियर में यह एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वर्टीकल एयर वेंट, और रोटरी कंट्रोल डायल से लैस हैं। इसके अलावा इसके केबिन को बड़ा और अव्यवस्था मुक्त बनाया गया है, जो उपयोगकर्ताओं के आराम को सुनिश्चित करेगा। इसके अन्य प्रमुख विशेषताओं में पावर स्टीयरिंग, हीटर के साथ एयर कंडीशनर, क्लाथ सीटें, शोर इन्सुलेशन, और ओआरवीएम शामिल हैं। इसकी तरह सेफ्टी फीचर्स में इसे कोलैप्सेबल स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट डिस्क ब्रेक, चेसिस और केबिन crumple ज़ोन, डोर साइड इंट्रूज़न बीम, इंजन बॉटम गार्ड के साथ स्टील स्किड प्लेट, रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, और ट्यूबलेस टायर्स मिल रहे हैं।