भारत में 1 लाख रुपए के अंदर उपलब्ध टॉप 5 मोटरसाइकिलें

TVS Raider-4

यहाँ उन 5 मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 1 लाख रूपए की कीमत में ख़रीदा जा सकता है और इनके फीचर्स और प्रदर्शन भी दमदार हैं

भारत में डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने लोगों को परेशान किया है और लोग किफायती ट्रांसपोर्ट के विकल्प की ओर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप कोई ऐसी मोटरसाइकिल को खरीदने की योजना बना रहे हैं जो माइलेज भी ज्यादा देती हो और उनकी कीमत भी कम हो। साथ ही साथ वे फीचरफुल भी हों, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। दरअसल हम आपको 5 ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 1 लाख रूपए की कीमत के अंदर ख़रीदा जा सकता है।

1. हीरो ग्लैमर 125

हीरो मोटोकॉर्प की ग्लैमर 125 भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 125 सीसी मोटरसाइकिलों में से एक है, जिसकी कीमत 75,900 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इस मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प की व्यापक डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क का भी समर्थन प्राप्त है, जो कि इसके पक्ष में काम करता है और यह अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है।hero-glamour-xtec-16.jpg

ग्लैमर को पावर देने के लिए 124.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस बाइक के टॉप स्पेक XTec मॉडल को एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ-सक्षम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलता है।

2. टीवीएस रेडर 125

टीवीएस रेडर 125 अपने सेगमेंट में सबसे नया उत्पाद है और इसकी शुरूआती कीमत 77,500 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसका आधुनिक डिजाइन प्रीमियम फीचर्स सूची द्वारा पूरक है, जो कि इसे सेगमेंट में सबसे प्रतिस्पर्धी मोटरसाइकिल बनाता है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, फुली डिजिटल डिस्प्ले, निष्क्रिय स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, दो सवारी मोड और सीट के नीचे स्पेस भी दिया गया है।TVS Raider-2इसके अलावा यह बाइक टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल और कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले के साथ भी आता है। रेडर को पावर देने के लिए 124.8 सीस, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

3. होंडा एसपी 125

होंडा एसपी 125 प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में से एक है और इसे एलईडी हेडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आधुनिक स्विचगियर मिलता है। एसपी 125 मूलरूप से शाइन का प्रीमियम वर्जन है और इसे पावर देने के लिए 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है।honda sp125-4

4. बजाज पल्सर एनएस125

बजाज ऑटो की एंट्री-लेवल पल्सर एनएस सीरीज मोटरसाइकिल पल्सर एनएस200 की स्टाइलिंग को अधिक किफायती पैकेज में लाती है। पल्सर NS125 का स्पोर्टी डिज़ाइन इसके 124.45 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा पूरक है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 11.6 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।pulsar ns 125हालांकि अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा कीमत होने के बाद भी इस बाइक के साथ एलईडी लाइटिंग और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी आधुनिक सुविधाओं की कमी है, जो कि टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 में है। हालांकि पल्सर रेंज का दमदार लुक और शानदार पैकेज इसे अन्य के मुकाबले अलग खड़ा करता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 99,347 रुपए (एक्स-शोरूम) है।

5. बजाज पल्सर 150

बजाज पल्सर 150 पुणे स्थित निर्माता के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों में से एक है और इसमें सूची में सबसे ज्यादा शक्तिशाली 149.5 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 13.8 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.25 न्य़ूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।bajaj-Pulsar-150.jpgइस बाइक में पल्सर NS125 की तरह कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में CBS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और सिंगल चैनल ABS से लाभान्वित है। भारत में बजाज पल्सर 150 की कीमत 99,418 रुपए (एक्स-शोरूम) है।