भारत में 4 लाख रुपए के अंदर उपलब्ध टॉप 5 मोटरसाइकिलें

TVS-Apache-RTR-310.jpg

यहाँ भारत में 4 लाख रूपए के अंदर उपलब्ध 5 मोटरसाइकिलों के बारे में बताया जा रहा है जो कि सभी सुविधाओं के साथ किफायती भी हैं

भारत में 1 अप्रैल 2020 को बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद निश्चित तौर पर वाहनों की कीमतों में वृद्धि हुई है, लेकिन इसके बाद भी देश में 2 लाख रूपए से लेकर 4 लाख रुपए की कीमत में आने वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री में इजाफा हुआ है। हम इस लेख में आपको इस रेंज में 5 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल से लेकर एडवेंचर टूरर और ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल तक शामिल हैं:

1. बजाज डोमिनार 400

मोटरसाइकिल सेगमेंट में बजाज ऑटो का सबसे बड़ा प्रोडक्ट बजाज डोमिनार 400 शानदार अपील, कम कीमत और शानदार प्रदर्शन का मिला-जुला मिश्रण है। इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 373.3 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल मिला है, जो कि 39.9 एचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करता है। इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

bajaj Dominar 400-2

डोमिनार 400 में आरामदायक एर्गोनॉमिक्स और परफॉरमेंस मिलती है, ऐसे में अगर आप कम कीमत में बेहतर मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो यह टूरिंग फ्रेंडली मोटरसाइकिल आपके लिए बेहतर विकल्प है। डोमिनार की कीमत 2.02 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है।

2. टीवीएस अपाचे आरआर 310

अपाचे आरआर 310 कंपनी का प्रमुख मॉडल है और भारत में बिकने वाली कई मोटरसाइकिलों में यह सबसे शानदार दिखने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। पावर देने के लिए इस मोटरसाइकिल को 312.2 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है, और इसे रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक के साथ चार राइडिंग मोड के साथ के साथ पेश किया गया है। यह मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू जी 310 आर/जीएस के साथ भी अपने प्लेटफार्म साझा करती है।

TVS Apache RTR 310-2

अपाचे आरआर 310 एक शानदार प्रदर्शन वाली मोटरसाइकिल है और इसका नया ब्लैक एंड ग्रे कलर इसकी अपील को बढ़ाता है। फीचर्स के रूप में इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सक्षम कलर्ड TFT डिस्प्ले मिला है, जो कि टीवीएस स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट आदि की जानकारी देता है। मिशेलिन रोड 5 टायर के साथ आने वाली यह बाइक फीचर-पैक मोटरसाइकिलों में से एक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.49 लाख रूपए है।

3. बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस

एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में जी 310 जीएस निर्माता की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। यह बाइक 313 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है, जो कि 9,500 आरपीएम पर 34 बीएचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। बीएमडब्ल्यू की इस बाइक्स में 6 स्पीड गियरबॉक्स है।

BMW g310gs

फीचर्स रूप में इसे एलईडी हैडलेंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी टेल लाइट मिलती है। बीएस6 मॉडल के साथ बाइक के पैनल के साथ ग्राफिक्स में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें स्विचेबल डुअल चैनल एबीएस के साथ ही 300 एमएम का फ्रंट और 240 एमएम का डिस्क ब्रेक है। भारत में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.90 लाख रुपए है।

4. केटीएम 390 एडवेंचर

केटीएम ड्यूक 390 स्ट्रीट फाइटर पर आधारित होने के कारण, यह ऑफ-रोडिंग के लिए टूरर है, जबकि स्टाइलिंग के संकेत बड़े 790 एडवेंचर से लिए गए हैं। इसमें नेविगेशन फीचर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। यह मोटरसाइकिल 1430 मिमी के व्हीलबेस के साथ आती है जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी और इसका वजन 162 किलोग्राम है। KTM 390 Adventure Finance Scheme-2

केटीएम 390 एडवेंचर में केटीएम ड्यूक 390 में इस्तेमाल किया गया इंजन दिया है, जो कि 373 सीसी सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। यह इंजन 9000 आरपीएम पर 43 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। भारत में इस मोटरसाइकिल की कीमत 3.16 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तय की गई है।

5. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650

साल 2018 में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 कंपनी के लिए एक गेम चेंजर मोटरसाइकिल साबित हुई है और यह देश में काफी लोकप्रिय है। इंटरसेप्टर 650 एक सुंदर मोटरसाइकिल है और रॉयल एनफील्ड का मेक इट योर प्रोग्राम अनुकूलन विकल्पों की अधिकता प्रदान करता है। दरअसल इंटरसेप्टर 650 रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग मोटरसाइकिल है, जिसे लंबी दूरी की राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

2021-interceptor-gt-650-2-2.jpeg

इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ अपने बीएस6 मानकों वाला 649 सीसी पैरलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन साझा करता है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर 52 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंटरसेप्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.69 लाख रूपए है।