भारत में उपलब्ध 5 सबसे सस्ते नए स्कूटर (स्कूटी) 2021

Honda Dio

यहाँ 5 सबसे सस्ते ऑटोमेटिक स्कूटर की सूची देखी जा सकती है, जिन्हें भारतीय बाजार में खरीदा जा सकता है

भारत में ऑटोमेटिक स्कूटर की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है और इनके दमदार फीचर्स और अपेक्षाकृत सस्ती कीमत इन्हें व्यक्तिगत परिवहन का एक अत्यंत व्यावहारिक विकल्प बनाती है। हालांकि, स्टील और अन्य सामग्रियों की बढ़ती लागत के कारण, वाहन निर्माता भारत में वाहनों की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रहे हैं, जिसमें स्कूटर भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपके पास एक नया स्कूटर खरीदने की योजना है, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि कौन सी गाड़ी पॉकेट-फ्रेंडली विकल्प हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहाँ आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती ऑटोमेटिक स्कूटरों के बारे में बताया जा रहा हैः

1. टीवीएस स्कूटी पेप प्लस (TVS Scooty Pep Plus)

टीवीएस स्कूटी पेप प्लस की कीमत कलर के आधार पर 54,374 रूपए से लेकर 56,224 रूपए (दोनों कींमतें, एक्स-शोरूम) है और इसे भारत में पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया गया था। डेढ़ दशक बाद भी यह हमारे बाजार में एक लोकप्रिय स्कूटर है। पावर देने के लिए इस स्कूटर को 87.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 5.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

2. हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus)

हीरो का सबसे किफायती स्कूटर प्लेजर प्लस खरीददारों के लिए स्टील व्हील, एलॉय व्हील और हाल ही में लॉन्च किए गए प्लेटिनम एडिशन के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 57,300 से लेकर 61,950 (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) रूपए है। स्कूटर 110.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.1 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

3. टीवीएस स्कूटी जेस्ट (TVS Scooty Zest)

टीवीएस स्कूटी जेस्ट अनिवार्य रूप से पेप प्लस का ज्यादा प्रीमियम एडिशन है, जिसमें थोड़ा अलग स्टाइल और बड़ा इंजन है। ज़ेस्ट को पावर देने के लिए 109.7 सीसी सिंगल-पॉट इंजन मिला है, जो कि 7.81 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसकी कीमत ब्राइट कलर विकल्पों के लिए 61,345 रूपए और मैट कलर विकल्पों के लिए 63,345 (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) रूपए है।

4. हीरो मेस्ट्रो एज 110 (Hero Maestro Edge 110)

हीरो मेस्ट्रो एज 110 वर्तमान में भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक (फ्रंट डिस्क) और हाल ही में लॉन्च हुआ 100 मिलियन एडिशन शामिल है। स्कूटर की कीमत 61,950 से लेकर 65,250 रूपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है। यह स्कूटर 110.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है जो कि 8.15 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

5. होंडा डियो (Honda Dio)

होंडा डियो भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है, जिसे पावर देने के लिए 109.51 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 7.76 पीएस की पावर और 9 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, डीलक्स और Repsol Edition में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 62,229 से लेकर 68,127 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है।