भारत में 10-18 लाख रूपए की कीमत में उपलब्ध टॉप 5 मिडसाइज एसयूवी

maruti grand vitara delivery-2
Pic Source: Rinku jain

भारतीय बाजार में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में काफी कड़ा मुकाबला है और यहाँ हमने सबसे अधिक माँग वाली टॉप 5 मॉडलों के बारे में जानकारी दी है

मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है और कई कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। नए वाहन के मालिक होने की इच्छा रखने वाले अधिक ग्राहक ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, ज्यादा इंटीरियर स्पेस और बूटस्पेस और ज्यादा फीचर्स वाली एसयूवी को पसंद कर रहे हैं। यहाँ हमने 10-18 लाख रूपए के सेगमेंट में आने वाली टॉप पॉंच मिडसाइज एसयूवी के बारे में जानकारी दी है।

1. हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा ने भारतीय बाजार में लंबे समय तक मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व किया है और अगले साल तक इसे अपडेट मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में इसकी कीमत 10.44 लाख रूपए से लेकर 18.24 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है और यह तीन इंजन और कई ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। 2022 Hyundai Creta Knight Editionवहीं 1.5-लीटर डीजल 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क बनाता है। हुंडई क्रेटा को कनेक्टेड तकनीक के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं।

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

toyota hyryder-3भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 10.48 लाख रूपए से शुरू होती है और यह ग्रैंड विटारा की बेस वैरिएंट की तुलना में 3,000 रुपये महँगी है। वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट हाइराइडर को बेहद आकर्षक बनाते हैं क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत 15.11 लाख रूपए से शुरू होती हैं जो टॉप-स्पेक वर्जन में 18.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) जाती है। इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलता है और इसमें 28 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है और इसमें एक समर्पित EV मोड मिलता है।

3. किआ सेल्टोस

किआ इंडिया ने साल 2019 में सेल्टोस एसयूवी के साथ भारत में प्रवेश किया था और इसने कंपनी को स्थापित करने में काफी मदद की है। वर्तमान में किआ सेल्टोस की कीमत 10.49 लाख रूपए से लेकर 18.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस मिडसाइज एसयूवी में हुंडई क्रेटा के साथ कई समानताएं हैं और वे इंजन और गियरबॉक्स विकल्प भी साझा करते हैं। सेल्टोस किआ कंपनी के हिट प्रोडक्ट रहा है और इसने सोनेट, कार्निवल और कैरेंस जैसे मॉडलों के लिए रास्ता बनाया है।

kia seltos facelift-7

4. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को कुछ दिन पहले ही पेश किया था और इसकी कीमत 10.45 लाख रूपए से लेकर 19.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह मिडसाइज एसयूवी ग्लोबल सी आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसमें पावरट्रेन विकल्प, फीचर्स और टेक्नोलॉजी सहित टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ काफी समानता है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 4WD सिस्टम भी है।

5. एमजी एस्टर

MG Astor-8
Picture credit – Lakshyajit Handique

भारत में एमजी एस्टर की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10.32 लाख रूपए है और यह टॉप वैरिएंट में 18.23 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वर्तमान में यह भारत में इसकी तकनीक-प्रेमी प्रकृति और एंट्री-लेवल ट्रिम से सुविधाओं के साथ विस्तृत रेंज के कारण भारत में मांग की जाने वाली मध्यम आकार की एसयूवी में से एक है। इसमें ADAS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। फीचर्स में इसे 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, एआई असिस्टेंट, पैनोरैमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा आदि मिलते हैं।