भारत में आने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर – बर्गमैन इलेक्ट्रिक से लेकर क्रेओन इलेक्ट्रिक तक

TVS Creon Electric

यहाँ उन 5 आगामी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को सूचीबद्व किया गया है, जिन्हें भविष्य में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा

भारत में डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि ने लोगों का ध्यान वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों की ओर आकर्षित किया है और इन दिनों सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में पहले की तुलना में तेजी आई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार के लिए अपने संबंधित इलेक्ट्रिक वाहन तैयार कर रहे हैं। ऑटो निर्माताओं का मानना ​​है कि इस दशक के अंत तक कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का योगदान लगभग 30 फीसदी तक होगा।

भारत में हाल ही में दोपहिया सेगमेंट में ओला एस1 और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे दो बड़े दावेदारों का आगमन हुआ है। इन दोनों स्कूटरों को मिल रही लगातार बुकिंग ने इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट के लिए सकारात्मक संदेश दिए हैं और देश में होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, सुजुकी और एथर जैसे कई निर्माता अपने नए दोपहिया वाहन पर ध्यान केन्द्रिंत कर रहे हैं।

1. एथर एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर

बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी कथित तौर पर भारतीय बाजार के लिए एक ऐसे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को विकसित कर रही है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम होगी, जो कि भारत में ब्रांड की सबसे सस्ती पेशकश होगी। राज्य और केंद्र सरकार की सब्सिडी के साथ इस ई-स्कूटर की कीमत 80,000 रुपए से लेकर 90,000 रुपए तक हो सकती है। इस स्कूटर के लिए एथर 450 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है और यह 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है।

2. हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार के लिए एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर रही है और हाल ही में एक तस्वीर कंपनी के जयपुर R&D सेंटर के पास से आई है। यह ई-स्कूटर बाजार में मौजूदा ई-स्कूटर से बड़ा होगा और इसके 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। ध्यान रहे कि हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी गोगोरो से भी हाथ मिलाया है।Hero Electric Scooterइस तरह उम्मीद है कि हीरो बैटरी स्वैपिंग तकनीक में गोगोरो की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी। कंपनी ने गोगोरा विवा नाम को भी भारत में ट्रेडमार्क कराया है। गोगोरा ई-स्कूटर में 3kW वाले मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 115 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करने में सक्षम है। इस स्कूटर का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 85 किमी की रेंज देता है। हालांकि बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ रेंज में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है और हीरो स्कूटर में ज्यादा रेंज वाली बड़ी बैटरी मिल सकती है।

3. सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक

फिलहाल सुजुकी भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रही है, जो कि ब्रांड के लोकप्रिय बर्गमैन मैक्सी-स्कूटर पर आधारित है। इसे एक खास व्हाइट और ब्लू डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ देखा गया है, जबकि इसका ब्लू हाइलाइट इसके इलेक्ट्रिक नेचर को उजागर करता है। इसमें ब्लूटूथ और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि यूजर स्मार्टफोन से कनेक्टेड व्हीकल फंक्शन को एक्सेस करने में सक्षम होगा।Suzuki Burgman Electric Scooterहालांकि सुजुकी ने अभी तक नई बर्गमैन इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन के विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके 3-4 kWh बैटरी पैक से लैस होने की उम्मीद है, जिसे 4-6kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। इसका बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 किमी की रेंज देने में सक्षम हो सकता है और इसकी अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे की हो सकती है।

4. टीवीएस क्रेओन इलेक्ट्रिक

टीवीएस मोटर कंपनी आने वाले सालों में नए वाहनों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है, जिसके तहत नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को विकसित किया जाएगा। टीवीएस कथित तौर पर एक नए वाहन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जिसमें बैटरी और सायकल पार्ट का एक महत्वपूर्ण बैकएंड निर्माण इन-हाउस टीम द्वारा प्रबंधित किया जाता है।tvs-creon-electric-1

कंपनी साल 2022 के अंत तक अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी, जो कि 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किए गए टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकता है। कॉन्सेप्ट वर्जन में क्रेओन तीन लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस था, जो कि 12kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता था। हालांकि प्रोडक्शन मॉडल को अलग बैटरी पैक प्राप्त होने की संभावना है, जिसे 100 किमी से भी ज्यादा की रेंज के साथ पेश किया जा सकता है।

5. होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्पेस में प्रवेश करने की भी योजना बना रही है और जापान के लिए होंडा के बेनली ई-डिलीवरी स्कूटर को भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि कंपनी मुख्य रूप से अपने स्वैपेबल बैटरी सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है, जिसे होंडा मोबाइल पावर पैक का नाम दिया गया है। उम्मीद है कि होंडा एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है, जिसे ई-एक्टिवा कहा जा सकता है।Honda-PCX-Electric-2.jpgवही होंडा पीसीएक्स स्कूटर के इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है, जो कि 4.2kW ​​(5.6bhp) मोटर से लैस है और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसमें स्वैपेबल बैटरी पैक भी है, जो कि 40 किमी की रेंज प्रदान करता है। ईवी चार्जिंग स्टेशनों से प्लग करने पर बैटरी को 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। हालांकि इसे भारत में बढ़ी हुई रेंज के साथ पेश किया जा सकता है।