भारत में उपलब्ध टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर – ओला S1 से लेकर चेतक इलेक्ट्रिक तक

ola-electric-scooter-1.jpg

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लोकप्रियता हासिल कर रही है और बजाज सहित बड़े निर्माताओं को स्टार्ट अप कंपनियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है

भारत सरकार साल 2030 तक भारत की सड़कों से डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को कम कर देना चाहती है और उसके लिए लगातार कार्यरत है। केन्द्र सरकार ने हाल ही में जहाँ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 पॉलिसी में बदलाव किया है, वहीं राज्य सरकारों ने भी अपने संबंधित राज्य में ईवी पालिसी की शुरूआत की है, जो कि ईवी खरीद को बढ़ावा भी दे रही है।

भारत में कई वाहन निर्माता कंपनियां सरकार के इस योजना के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं और इसके तहत करोड़ों का निवेश किया है या करने की योजना बनाई है। हालांकि ईवी उद्योग अभी भारत में अपने प्राथमिक चरण में है, लेकिन यहाँ अब भी कई इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं। हम यहाँ उन 5 इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अच्छी गुणवत्ता, कीमत और ज्यादा रेंज के साथ खरीदा जा सकता है।

1. ओला एस1 इलेक्ट्रिक

ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एस1 और एस1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनकी रेंज एक बार चार्ज होने पर क्रमशः 115 किलोमीटर और 181 किलोमीटर है। कंपनी ने इसकी कीमत क्रमशः 99,999 रूपए और 1,21,999 (एक्स-शोरूम) रूपए तय की है। हालांकि दिल्ली और गुजरात में राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद इनकी कीमत 85,099 रूपए और 79,999 (एक्स-शोरूम) है।ola electric scooter-12यह 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे और 5 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और पोर्टेबल 750W चार्जर का इस्तेमाल करके इसे 6 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हाइपरचार्जिंग नेटवर्क से यह 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

2. टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस आईक्यूब भारत में लॉन्च होने वाले पहले स्कूटरों में से एक रहा है। यह स्कूटर टीवीएस कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है, जो कि 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है। यह स्कूटर केवल 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।tvs-iqube-electric-7.jpg

कंपनी का दावा है कि आईक्यूब एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 75 किमी की रेंज देता है। इस स्कूटर को कनेक्टेड टेक के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएँ मिलती हैं, जबकि इसे 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है।

3. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को अर्बन और प्रीमियम के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.42 लाख रुपए और 1.44 लाख रुपए तय की गई है। इस स्कूटर को 3.8 kW / 4.1 kW (कांटीन्यूअस/पीक पावर) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पैक किया गया है, जो लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ मिलकर कार्य करता है। इको मोड में यह 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी का रेंज देता है। यह स्कूटर आल-एलईडी लाइट और डिजिटल इक्वीपमेंट क्लस्टर आदि से लैस है।

Chetak-Electric

4. एथर 450X

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.13 लाख से लेकर 1.32 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है और इसे पावर देने के लिए 3.3 kW/6 kW (निरंतर/पीक) मोटर दिया गया है, जो कि 26 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। यह स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 116 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।Ather Electric Scooter

5. सिंपल वन इलेक्ट्रिक

भारत में ओला एस1 के साथ-साथ बेंगलुरू बेस्ड स्टार्टअप सिंपल इनेर्जी ने भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतार दिया है। इस स्कूटर की कीमत 1.09 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर इको मोड में 236 किमी और आईडीसी मोड में 203 किमी की रेंज देता है।simple one electric scooter-9इसमें 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी (स्वैपेबल) का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 4.5 kW की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। सिंपल वन स्कूटर 2.95 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे की है।