भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें

hyundai ioniq5-6

भारतीय बाजार में उपलब्ध टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जान लेते हैं, जो जबरदस्त फीचर्स के साथ ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करती हैं

ये कहा जाना एकदम गलत नहीं होगा कि इलेक्ट्रिक कारें देश का भविष्य होने वाली हैं। पिछले कुछ वर्षों में, इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर उपभोक्ताओं की दिलचस्पी में भारी वृद्धि देखी गई है और वाहन निर्माताओं ने इस पर काफी ध्यान भी दिया है। देश में कार मार्केट में लगभग हर बजट की कारें उपलब्ध हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में कौन सी इलेक्ट्रिक कार अधिकतम ड्राइविंग रेंज प्रदान करती हैं, तो हमने अपने इस लेख में टॉप-5 इलेक्ट्रिक कारों को सूचीबद्ध किया है, जो सबसे ज्यादा रेंज का दावा करती हैं।

1. मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस

प्रीमियम कार निर्माता की ये इलेक्ट्रिक कार 857 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करती है और भारत में इसकी कीमत 1.59 करोड़ रुपये से शुरू होती है जो 2.45 करोड़ रुपये तक जाती है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस देश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है। ये इलेक्ट्रिक सेडान दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके दोनों ही वेरिएंट में 107.8 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है। इसका बेस वेरिएंट “580 4Matic’ 516 एचपी की पावर देता है, जबकि ’53 4Matic Plus AMG’ 751 एचपी की पीक पावर प्रदान करता है।

2. किआ EV6

किआ EV6 सिंगल चार्ज पर 708 किमी की रेंज प्रदान करती है और ये 60.95 लाख रुपये से लेकर 65.95 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है। किआ इंडिया के लाइनअप में EV6 एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है और इसमें काफी प्रभावशाली फीचर्स ऑफर किए गए हैं। इसमें शार्प स्टाइलिंग, दमदार परफॉरमेंस और शानदार ड्राइविंग रेंज दी गई है। यह जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जो क्रमशः 226 बीएचपी और 320 बीएचपी का पीक पावर पर प्रदान करती है। दोनों ही मोटर 77.4 kWh बैटरी पैक से शक्ति प्राप्त करते हैं।

3. हुंडई आयोनिक 5

हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक में 631 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है और ये इलेक्ट्रिक कार 45.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। हुंडई इंडिया की दूसरी ईवी पेशकश नियो-रेट्रो डिजाइन ट्विस्ट के साथ एक प्यारी क्रॉसओवर है। यह 72.6 kWh Li-ion बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जिसे 215 एचपी की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। कीमतों की बात करें तो किआ EV6 की तुलना में, आयोनिक 5 काफी सस्ती है, क्योंकि इसे CKD मॉडल के रूप में पेश किया जाता है और ये भारत में असेंबल होती है।

4. बीएमडब्ल्यू i7

बीएमडब्ल्यू i7 एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 625 किमी की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी अपनी इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को 1.95 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचती है। बीएमडब्ल्यू इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर अपना ध्यान बढ़ा रही है और इसके परिणामस्वरूप हमें कुछ शानदार इलेक्ट्रिक कार मिली हैं। बीएमडब्ल्यू i7 में 101.7 kWh का विशाल बैटरी पैक दिया गया है और ये 536 एचपी की पावर उत्पन करती है। ये लग्जरी सेडान जबरदस्त रोड प्रेजेंस के साथ बेहतर कम्फर्ट के लिए जानी जाती है।

5. ऑडी ई-ट्रॉन जीटी क्वात्रो

ऑडी की ये लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार 500 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और इसे भारतीय बाजार में 1.70 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है। ऑडी ई-ट्रॉन जीटी क्वात्रो जबरदस्त लुक और हाई परफॉरमेंस वाली 4-डोर कूप में से एक है। ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार 93.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ पेश की जाती है जो 523 बीएचपी की संयुक्त पीक पावर के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स (प्रत्येक एक्सल पर एक) से जुड़ा हुआ है।