2025 ऑटो एक्सपो में एंट्री मारेंगी ये टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें, जानें डिटेल्स

tata harrier ev

यहाँ हमने टॉप 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बताया है, जिनके जनवरी में 2025 दिल्ली ऑटो एक्सपो में डेब्यू होने की उम्मीद है

इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट 2025 में एक रोमांचक साल के लिए तैयार है, जिसमें जनवरी में दिल्ली ऑटो एक्सपो में कई बहुप्रतीक्षित मॉडल के डेब्यू किए जाने की उम्मीद है। यहाँ मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसे टॉप ब्रांडों की 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. हुंडई क्रेटा ईवी

hyundai creta EV-8

हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 20 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है और इसे कई बार परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। हालांकि यह आईसी-इंजन वाली क्रेटा के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करेगा, लेकिन ईवी अधिक आधुनिक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन प्रदर्शित करेगा। बाहरी बदलावों के बावजूद, अधिकांश सुविधाएं आईसीई संस्करण से ही लिए जाने की संभावना है। क्रेटा ईवी में कोना इलेक्ट्रिक की तरह फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर होने की उम्मीद है और इसकी रेंज 450-500 किमी होने का दावा किया गया है।

2&3. मारुति सुजुकी ईवीएक्स और टोयोटा ईवी

maruti suzuki eVX-13
maruti suzuki eVX

मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच बढ़ती साझेदारी 2025 में भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मारुति सुजुकी ईवीएक्स के 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसके बाद टोयोटा का संस्करण साल मध्य में लॉन्च होगा और दोनों को आगामी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है। दोनों ईवी 60 kWh बैटरी पैक से लैस होंगे, जो 550 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होंगी।

4. टाटा हैरियर ईवी

tata harrier ev-9

टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाला है और इसमें हाल ही में लॉन्च की गई कर्व ईवी के कई कंपोनेंट शामिल होंगे। हैरियर ईवी से सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है। यह टाटा का पहला इलेक्ट्रिक वाहन भी होगा जिसमें डुअल-मोटर सेटअप होगा, जो e-4WD सिस्टम प्रदान करेगा, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को बढ़ाएगा।

5. महिंद्रा बीई.05

production-spec-mahindra-be05-4.jpg

प्रोडक्शन-स्पेक महिंद्रा बीई.05 हाल ही में एक विज्ञापन शूट के दौरान लीक हुई थी, जिससे अगले साल की पहली छमाही में संभावित लॉन्च का संकेत मिलता है और यह 2025 ऑटो एक्सपो में भी डेब्यू कर सकती है। यह मॉडल एक समर्पित ईवी प्लेटफॉर्म पर बना होगा और उम्मीद है कि यह 500 किमी से अधिक की रेंज देगा।