भारतीय बाजार में अगले 18 महीनों में लॉन्च होने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें

tata curvv

टाटा पंच ईवी को इस त्योहारी सीजन में पेश किया जाएगा, जबकि हुंडई क्रेटा ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 और मारुति ईवीएक्स 2025 की शुरुआत तक लॉन्च होंगी

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के चलते लोग मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में देश की ऑटोमोबाइल कंपनियां निकट भविष्य में कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें मारुति, टाटा, महिंद्रा और हुंडई का नाम शामिल है। यहाँ टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. टाटा पंच ईवी

tata-punch-ev-3.jpg

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए कहा है कि टाटा पंच ईवी इस साल के अंत तक लॉन्च होगी। संभवतः यह भारतीय बाजार में अगले महीनें लॉन्च होगी। इसका मुकाबला एमजी कॉमेट, सिट्रोएन eC3 और आने वाली हुंडई एक्स्टर ईवी से होगा। इस ईवी में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ टाटा का विश्वसनीय ज़िपट्रॉन पावरट्रेन होगा और इसमें 350 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रोटरी ड्राइव सेलेक्टर, 360-डिग्री कैमरा, इल्युमिनेटेड लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और हैप्टिक टच कंट्रोल शामिल हो सकता है।

2. टाटा कर्व ईवी

tata curvv electric cocept-4

टाटा की कर्व कूप एसयूवी अपने डिजाइन के साथ संभवतः 2024 की पहली छमाही में ईवी बाजार को हिला देने के लिए तैयार है। अद्वितीय डिजाइन के अलावा, एसयूवी को एक प्रभावशाली ड्राइविंग रेंज (लगभग 500 किमी) और शानदार प्रदर्शन मिलने की भी उम्मीद है। इसमें बड़ी टचस्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक प्रबुद्ध मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और बहुत कुछ के साथ प्रीमियम इंटीरियर भी मिलेगा।

3. महिंद्रा XUV.e8

mahindra-xuv-e8.jpg

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 इलेक्ट्रिक एसयूवी मूलतः एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक संस्करण है और यह नए INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है। बड़े बैटरी पैक, संभवतः लगभग 60-80 kWh के साथ इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का लक्ष्य लगभग 400-450 किमी की प्रभावशाली रेंज प्रदान करना है। डिज़ाइन विवरण का ज्यादा पता नहीं चला है, हालांकि हम सामने वाले हिस्से में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों की उम्मीद कर सकते हैं। महिंद्रा XUV.e8 की बिक्री 2024 के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।

4. मारुति ईवीएक्स

maruti evx electric suv

भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी eVX के साथ EV सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। फ्यूचरिस्टिक eVX कॉन्सेप्ट पर आधारित, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अपनी 60 kWh बैटरी के साथ लगभग 550 किमी की अनुमानित रेंज पेश करेगी। कांसेप्ट ने एक विशिष्ट और बोल्ड डिज़ाइन भाषा प्रदर्शित की थी। गौरतलब है कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन मारुति के ईवी गेम को मजबूत करते हुए ईवी बैटरी उत्पादन के लिए भारत में भारी निवेश करने की योजना बना रही है।

5. हुंडई क्रेटा ईवी

hyundai creta electric-3

हुंडई क्रेटा ईवी फिलहाल अपने प्रारंभिक टेस्टिंग फेज में है और इसके 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। लोकप्रिय क्रेटा एसयूवी के इस इलेक्ट्रिक संस्करण में ईवी-विशिष्ट डिजाइन एलीमेंट होंगे। हालांकि, इसकी विशेषताओं का खुलासा होना बाकी है, इसके पावरट्रेन को हुंडई कोना ईवी के साथ साझा करने की उम्मीद है, जिसमें 100 केडब्ल्यू स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर और 39.2 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक शामिल है, जो 452 किमी की दावा की गई रेंज पेश करता है।