भारत में उपलब्ध टॉप 5 डीजल ऑटोमैटिक मिड-साइज SUVs – Creta, Seltos, Safari

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos2

भले ही कई निर्माताओं ने बीएस 6 युग में डीजल पावरट्रेन को बंद दिया हो, लेकिन मिड सिज एसयूवी सेगमेंट में डीजल संचालित प्रोडक्ट की माँग आज भी है

भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद कई निर्माताओं ने अपने डीजल पॉवरट्रेन को अपग्रेड नहीं किया है, जिसके पीछे उनका तर्क इन इंजनों को अपग्रेड करने की ज्यादा लागत रही है, लेकिन इसके विपरीत कई निर्माता ऐसे भी रहे हैं, जिनका डीजल इंजन पर अब भी भरोसा कायम है और उनके डीजल कारों की बिक्री काफी शानदार है।

देखा जाए तो इस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में वर्तमान में पूरे भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एसयूवी है, जहाँ कई डीजल-संचालित प्रोडक्ट है। हम इस लेख में आपको 5 ऐसी मिड साइज एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डीजल-ऑटोमेटिक इंजन से लैस की गई हैं:

1. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

हुंडई क्रेटा वर्तमान में पूरे भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है और कोरियाई कार निर्माता ने खुलासा किया कि इसकी अधिकांश बिक्री डीजल पावरट्रेन की हो रही है। कार में लगा 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। क्रेटा के डीजल एटी वेरिएंट की कीमत 16.28 लाख रुपये और 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

2. किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

सेल्टोस में इसके कजिन हुंडई क्रेटा वाला 1.5-लीटर ऑयल बर्नर को (115 पीएस/250 एनएम) पेश किया गया है। सेल्टोस के 1.5-लीटर डीजल एटी की कीमत 13.79 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 17.45 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

3. टाटा हैरियर (Tata Harrier)

टाटा हैरियर को एकमात्र FCA-sourced 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। लॉन्च के समय यह इंजन केवल 6-स्पीड MT उपलब्ध था, लेकिन पिछले साल एक नया Hyundai-sourced 6-स्पीड एटी पेश किया गया है। हैरियर एटी वेरिएंट की कीमत 16.50 रूपए से लेकर 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

4. जीप कम्पास (Jeep Compass)

जीप कम्पास ने हाल ही में एक मिड-लाइफ रिफ्रेश प्राप्त किया है, जिसे कई सुविधाएं प्राप्त हुई हैं, लेकिन कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन (173 PS / 350 Nm) 6-स्पीड MT और 9-स्पीड AT के साथ पेश किया गया है। डीजल-ऑटो ट्रिम्स की कीमत 26.29 लाख रुपये से लेकर 28.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

5. टाटा सफारी (Tata Safari)

नई जेनरेशन टाटा सफारी को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है और यह एसयूवी 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड एमटी और एक वैकल्पिक 6-स्पीड एटी के साथ आता है सफारी के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 17.25 रुपये से लेकर 21.45 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।