फेस्टिव सीज़न में 15 लाख रूपये के अन्दर खरीदें टॉप 5 कारें

toyota urban cruiser

नई कार खरीदना अपने आप में एक बहुत ही खास अवसर होता है और कई भारतीय त्यौहारों के मौसम के आने का इंतजार करते हैं क्योंकि उसके आसपास कार खरीदना भाग्यशाली माना जाता है

त्यौहारी सीज़न के आसपास होने के साथ ही, हम में से कई लोग दिवाली के विशेष अवसर के आसपास एक नई कार बुक करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि यह शुभ माना जाता है। आप में से जो एक नई कार की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए हमें यह कहना होगा कि आप किस्मतवाले हैं, क्योंकि इस साल बड़े निर्माताओं ने महत्वपूर्ण कारें लॉन्च की हैं, जो अलग अलग फोरमेट और सेगमेन्ट को लेकर चर्चा बट़ोर रहे है।

आपके लिए चीजों को आसान बनाने के लिए हमने शीर्ष 5 कारों की एक सूची तैयार की है जिन पर आपको विचार करना चाहिए कि क्या आप इस त्यौहार की अवधि के दौरान किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं।

1. किआ सोनेट (Kia Sonet)

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना तीसरा प्रोडक्ट सोनेट को लॉन्च किया है और कार निर्माता की पिछली दो कारों की तरह सोनेट को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सबसे पहले इसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और अब यह एसयूवी भारतीय बाजार में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र सब-4 मीटर एसयूवी स्पेस में शामिल हो गई है।

सोनेट सेगमेंट में फीचर्स के मामले में पहले स्थान पर बनी हुई है इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, यूवीओ कनेक्टेड कार टेक, एलईडी साउंड मूड लाइट्स, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर वायरस सुरक्षा के साथ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और बहुत कुछ शामिल है।

kia sonet

इस एसयूवी को तीन इंजन में पेश किया गया है जिसमे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83 PS की पावर और 113 NM का टार्क जेनेरेट करता है, वहीं 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल मोटर 120 PS की पावर और 172 NM का टार्क उत्पन करता है साथ ही एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 115 PS की पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। किआ सोनेट की कीमत 6.71 से 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

2. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

हुंडई क्रेटा को इस साल की शुरुआत में जनरेशनल अपडेट मिला है, और नए-जनरेशन मॉडल ने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट पर राज किया है। हम ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि 2020 हुंडई क्रेटा न केवल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है बल्कि पूरे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है।

2020 Hyundai Creta6

हुंडई नई क्रेटा को तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है जिसमे एक 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन है जो 115 PS की पावर और 144 NM का टार्क जेनेरेट करता है वहीं 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल 140 PS की पावर और 242 NM का पीक टॉर्क उत्पन करता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

इसकी फीचर्स लिस्ट में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्ट-कार टैकनॉलजी, पैनोरमिक सनरूफ, वैंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच इनेबल स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, पैडल शिफ्टर्स और ड्राइव मोड सेलेक्ट शामिल है।

3. महिंद्रा थार (Mahindra Thar)

महिंद्रा ने आखिरकार 2 अक्टूबर, 2020 को थार के दूसरे जनरेशन वर्जन को लॉन्च किया था, नए और पर्याप्त रूप से अपडेट किए गए मॉडल के साथ कार निर्माता का लक्ष्य थार को एक ऑफ-रोडर के रूप में बाजार में लाना है, जो सड़क के अनुकूल भी है। नई-जनरेशन थार को दो ट्रिम लाइनों में AX और LX में पेश किया जा रहा है।

पहले का झुकाव एडवेंचर की ओर है, जबकि एलएक्स ट्रिम को लाइफ स्टाइल ओरिएंटिड मॉडल के रूप में पेश किया जा रहा है। कार में एक निश्चित सॉफ्ट टॉप कॉन्फ़िगरेशन, एक कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप और पहली बार हार्ड टॉप मिला है। 2020 महिंद्रा थार में फीचर्स भी काफी हैं।

mahindra thar

इस एसयूवी की कीमत 9.80 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, और यह दो पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, जिसमे 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 PS की पावर और 300 NM का टार्क उत्पन करता है वहीं 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 PS की पावर और 300 NM (एटी के साथ 320 NM) का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी और एक वैकल्पिक 6-स्पीड एटी शामिल हैं।

4. होंडा सिटी (Honda City)

होंडा ने भारतीय बाजार में सिटी का पांचवा-जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है और पुरानी पीढ़ियों की तरह नए-जनरेशन मॉडल को भी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। सितंबर 2020 में सिटी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बानी है। होंडा सिटी को एलेक्सा रिमोट कम्पैटिबिलिटी, जी-फोर्स मीटर, लेन वॉच कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और वेबलिंक कम्पैटिबिलिटी, होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ 32 कनेक्टेड कार फीचर्स, 7.0-इंच एमआईडी, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (सीवीटी केवल), इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रियर सनशेड, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ पेश कर रहा है।

2020 Honda City-9

कार को पावर देने के लिए 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 121 PS की पावर और 145 NM का टॉर्क देता है, साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन मिला है जो 100 PS की पावर और 200 NM का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी को स्टेन्डर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिला है, जबकि पेट्रोल ट्रिम्स को वैकल्पिक CVT मिलता है। 2020 सिटी की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होती हैं, और 14.64 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

5. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor ) ने हाल ही में अर्बन क्रूजर की शुरुआत के साथ देश में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है जो मूल रूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का एक रिबैजड वर्जन है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली सब-4 एम एसयूवी में से एक है, और अर्बन क्रूजर का लक्ष्य इसकी सफलता का उपयोग करना है।

Toyota Urban Cruiser-3

एक नई ग्रिल, नई सीट अपहोल्स्ट्री और निश्चित रूप से टोयोटा बैजिंग जैसे कुछ सूक्ष्म परिवर्तनों के अलावा अर्बन क्रूजर, विटारा ब्रेज़ा के समान उत्पाद है। इसे 1.5-लीटर चार सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन मिला है जो 105 PS की पावर और 138 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है, और ट्रांसमिशन में इसे 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी मिला है। टोयोटा ने अर्बन क्रूज़र के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये से लेकर 9.80 लाख रुपये के बीच रखी है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 9.80 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।