भारत में पिछले 5 सालों में बंद हुईं टॉप 5 कारें

Modified-Maruti-Gypsy-9

भारत में पिछले पाँच सालों में बंद की गई शीर्ष पाँच कारों की सूची को यहाँ देखे

हाल के सालों में हमने देखा है कि भारतीय बाजार में कई कारें लॉन्च हुई और बंद हुई है। कारों को बंद करने के पीछे कई कारण रहे, जिसमें कारों की खराब बिक्री, नए और बेहतर मॉडलों का आगमन और कुछ केवल संबंधित निर्माताओं द्वारा व्यावसायिक निर्णयों के कारण बंद हुई हैं। बंद हुई कारों में कुछ ही कारें ऐसी रहीं जो बाजार में अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही हैं, जिनमें से हम आपको 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं:

1. टोयोटा कोरोला एल्टिस (Toyota Corolla Altis)

corolla-Altis

टोयोटा कोरोला एल्टिस दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला वाहन हो सकता है, लेकिन भारत में टोयोटा कोरोला हमेशा कम मात्रा वाला उत्पाद था। कोरोला को भारत में फरवरी 2003 में लॉन्च किया गया था और सितंबर 2008 में इसे कोरोला एल्टिस का नाम दिया गया। हालांकि भारतीय बाजार में खराब बिक्री प्रदर्शन के कारण अप्रैल 2020 में में इस सेडान को बंद कर दिया गया था।

2. होंडा सिविक (Honda Civic)

Honda Civic Diesel-2

होंडा ने पहली बार जुलाई 2006 में सिविक को भारतीय बाजार में पेश किया था, लेकिन अगस्त 2012 में इसे बंद कर दिया गया था। दिलचस्प बात यह है कि जापानी कार निर्माता ने मार्च 2019 में सिविक को हमारे बाजार में फिर से पेश किया, लेकिन यह उत्साहपूर्ण नहीं था। होंडा के ग्रेटर नोएडा प्लांट को बंद करने के साथ ही दिसंबर 2020 में सिविक को एक बार फिर से बंद कर दिया गया।

3. मारुति जिप्सी (Maruti Gypsy)

Gypsy 2

मारुति सुजुकी ने दिसंबर 1985 में भारत में जिप्सी को लॉन्च किया था और यह कार भारतीय खरीददारों के साथ-साथ सैन्य बलों के बीच भी काफी लोकप्रिय रही है। हालांकि मार्च 2019 में तत्कालीन आगामी सुरक्षा मानदंडों के कारण इस कार को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया। हालाँकि 2020 में मारुति ने भारतीय सेना द्वारा दिए गए एक विशेष आर्डर के तहत जिप्सी की सप्लाई की है, जबकि इसकी नई जेनरेशन भारतीय खरीददारों के लिए जिम्नी के रूप में आने वाले सालों में उपलब्ध हो सकती है।

4. मारुति रिट्ज (Maruti Ritz)

Maruti-Ritz-e1473480947732

सभी मारुति सुजुकी कारें भारतीय खरीदारों के बीच बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई हैं और रिट्ज इसका एक प्रमुख उदाहरण रहा। मई 2009 में लॉन्च की गई रिट्ज एक बड़ी, सस्ती और किफायती कार रही, लेकिन इसकी बिक्री कभी भी संतोषजनक नहीं रही। लिहाजा इसे फरवरी 2017 में मारुति इग्निस की लॉन्च के साथ बंद कर दिया गया था।

5. मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10)

Maruti-Suzuki-Alto-K10

मारुति ऑल्टो भारत में सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक है और यह अब भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ ही ऑल्टो K10 को साल 2010 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, लेकिन अप्रैल 2020 में इसे बंद कर दिया गया। कंपनी ने इसकी जगह पर ही मिनी एसयूवी एस-प्रेसो को लॉन्च किया है, जो कि सफल कार बनकर उभरी है।