भारत में उपलब्ध 5 प्रीमियम कम्यूटर बाइक – Pulsar 150 से लेकर Apache RTR 160 4V तक

Bajaj-pulsar-vs-tvs-apache

यहाँ भारत में उपलब्ध उन 5 सबसे किफायती प्रीमियम बाइक के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें फीचरफुल होने के बाद भी कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है

भारत में दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल बाजारों में से एक है और यहाँ बजट बाइक की मांग हमेशा रही है। पिछले फेस्टिव सीजन में भी भारत में बाइक की मांग में डबल डिजिट में वृद्धि देखी गई है, जो कि भारत में इनकी लोकप्रियता को दर्शाता है। हालांकि यहाँ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि भारत में कम्यूटर सेगमेंट की बाइक की ज्यादा मांग है।

हालांकि इसका मतलब य़ह भी नहीं है कि भारत में प्रीमियम बाइक की मांग नहीं है, लेकिन यह बात सच है कि कीमत यहाँ किसी भी खरीरदारी की सबसे बड़ी यूएसपी है। इसलिए हम इस लेख में आपको उन 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल फीचर फुल हैं, बल्कि इन्हें 1 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत के अंदर खरीदा जा सकता हैः

1. बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150)

बजाज पल्सर सीरीज की शुरूआत भारत में करीब 20 साल पहले हुई थी और यह सीरीज अब भी भारत में काफी लोकप्रिय है। इसे युवाओं के बीच काफी बढ़िया फीडबैक मिला है। बाजर में इस बाइक के स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपलब्ध हैं और सबसे बड़ी बात यह भी है कि यह काफी सस्ती भी है। भारत में बजाज पल्सर 150 तीन रेंज में उपलब्ध है।

Pulsar 150 neon

कीमत की बात करें तो Pulsar 150 Neon के लिए 92,627 रूपए, Pulsar 150 के लिए 99,584 रूपए और Pulsar 150 Twin-Disc के लिए 1,03,482 रूपए (एक्स-शोरूम) है। पावर देने के लिए इस बाइक को 149.5cc वाला 2 वाल्व, ट्विन स्पार्क BS6 DTS-I FI इंजन मिला है, जो कि 14 bhp की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क उत्पन करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

2. होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn)

अगर आपको स्पोर्टी लुक वाली बाइक में रूचि नहीं है तो यूं समझिए होंडा यूनिकॉर्न आपके लिए ही बनाई गई है। इस प्रीमियम कम्यूटर बाइक में ओल्ड डिज़ाइन देखा जा सकता है, लेकिन इसे एक लंबी सीट, अपडेटेड इंजन मिलता है। यह बाइक काफी आरामदायक भी है। बाइक की स्टाइलिंग भले ही पुरानी हो, लेकिन फिर भी यह काफी आकर्षक है।

Honda Unicorn

कीमत की बात करें तो होंडा Unicorn को 95,152 रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) में खरीदा जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 162.7cc इंजन मिला है, जो 7500 rpm पर 12.91 bhp की पावर और 5500 rpm पर 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

3. हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R)

हीरो भारत में सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया कंपनियों में से एक है। Hero Xtreme 160R की कीमत दिल्ली में 1.02 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसे पावर देने के लिए 163cc, एयर-कूल्ड 2 वाल्व सिंगल सिलेंडर OHC इंजन मिला है, जो कि 8500 rpm पर 15.3 bhp की पावर और 6000 rpm पर 14 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Hero Xtreme 160R

हीरो की यह नई स्ट्रीटफाइटर बाइक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी साइड टर्न इंडिकेटर्स, H-सिग्नेचर एलईडी टेललैम्प, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, हैजर्ड लाइट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

4. टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V)

टीवीएस अपाचे भारत में बाइक सेगमेंट का सबसे लोकप्रिय नाम है, टीवीएस अपाचे आरटीआर की कीमत 1.5 लाख रूपए से लेकर 1.8 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) दिल्ली है। पावर देने के लिए इसे 159.7cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड BS6 इंजन मिला है, जो कि 15.53 PS की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

TVS Apache RTR 1604V

कंपनी का दावा है कि इस बाइक में लो-स्पीड अर्बन राइडिंग के लिए सेगमेंट में सबसे पहले ग्लाइड थ्रू टेक्नॉलजी दी गई है, जिससे स्मूथ और कंट्रोल्ड राइड मिलती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। पुराने मॉडल की तरह नया वेरियंट भी मैट ब्लू, टी ग्रे, पर्ल वाइट, मैट रेड, ग्लॉस रेड और ग्लॉस ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

5. रिवोल्ट आरवी300 (Revolt RV300)

रिवोल्ट RV300, Revolt Intellicorp की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल है। रिवोल्ट RV300 की कीमत 94,999 (एक्स-शोरूम) रूपए है। RV300 एक 1.5kW इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो 2.7kW लिथियम-आयन बैटरी द्वारा समर्थित है। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटे की है। RV300 रिवॉल्ट RV400 के साथ एक ही फ्रेम, निलंबन और बॉडीवर्क साझा करती है, लेकिन स्विंगआर्म अलग है।

Revolt RV300

कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज में 180 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। रिवोल्ट की ये इलेक्ट्रिक बाइक्स स्मार्ट मोटरसाइकल है। दोनों बाइक्स में रिवोल्ट मोबाइल ऐप की सुविधा दी है। इस ऐप से आप अपनी बाइक कि ट्रैक और ट्रिप हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।