भारत में 6 लाख रूपए के अंदर उपलब्ध टॉप 5 BS6 हैचबैक

tata Tiago

भारत मे कई ऐसी बीएस6 मानकों के मुताबिक हैचबैक हैं, जो लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं, इस लेख में आपको ऐसी 6 हैचबैक के बारे में बताया जा रहा है

भारत में हमेशा से ही हैचबैक बॉडी स्टाइल काफी लोकप्रिय रही है और इनकी कीमत, कॉम्पैक्ट आकार और फीचर्स भारतीय कार खरीदारों को आकर्षित करती रही है। कंपनियों ने समय समय पर न केवल नई कारों को पेश किया बल्कि इनके फेसलिफ्ट वर्जन को भी पेश किया। हम आपको इस लेख में भारत की 5 ऐसी हैचबैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बीएस6 के अनुरूप हैं और इनकी कीमत 6 लाख रूपए के अंदर हैः

1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक है और जल्द ही यह कार अपडेटेड पावरट्रेन के साथ एक नया रूप प्राप्त करने वाली है। वर्तमान में स्विफ्ट बीएस6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। Maruti Suzuki Swift का एकमात्र वैरिएंट एंट्री-लेवल LXi ट्रिम है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से कम है। कंपनी ने इसकी कीमत 5.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। यह एडिशन दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्टैंडर्ड रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

maruti swift

2. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

ग्रैंड आई 10 निओस हुंडई की नई हैचबैक है और इसे मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फोर्ड फिगो, टाटा टियागो के मुकाबले लॉन्च किया गया है। यह कार ग्राहकों के लिए तीन अलग-अलग पावरट्रेन में आती है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल है। 1.2-लीटर NA पेट्रोल मिल 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टार्क जेनरेट करती है। कार के दो ट्रिम्स की कीमत 6 लाख रूपए के अंदर हे जिसमे एरा वेरिएंट की कीमत 5.06 लाख रुपये और मैग्ना वेरिएंट 5.91 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

Hyundai Grandi10 Nios

Model Engine Price*
Maruti Suzuki Swift LXi 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 5.19 lakh
Maruti Suzuki Wagon R LXi 1.0L | 68 PS | 90 Nm Rs 4.45 lakh
Maruti Suzuki Wagon R LXi (O) 1.0L | 68 PS | 90 Nm Rs 4.52 lakh
Maruti Suzuki Wagon R VXi 1.0L | 68 PS | 90 Nm Rs 4.9 lakh
Maruti Suzuki Wagon R VXi (O) 1.0L | 68 PS | 90 Nm Rs 4.97 lakh
Maruti Suzuki Wagon R VXi 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 5.13 lakh
Maruti Suzuki Wagon R VXi (O) 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 5.2 lakh
Maruti Suzuki Wagon R VXi AMT 1.0L | 68 PS | 90 Nm Rs 5.37 lakh
Maruti Suzuki Wagon R VXi (O) AMT 1.0L | 68 PS | 90 Nm Rs 5.44 lakh
Maruti Suzuki Wagon R ZXi 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 5.48 lakh
Maruti Suzuki Wagon R VXi AMT 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 5.6 lakh
Maruti Suzuki Wagon R VXi (O) AMT 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 5.67 lakh
Maruti Suzuki Wagon R ZXi AMT 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 5.94 lakh
Tata Tiago XE 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 4.6 lakh
Tata Tiago XT 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 5.2 lakh
Tata Tiago XZ 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 5.7 lakh
Tata Tiago XZ Plus 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 5.99 lakh
Hyundai Grand i10 Nios Era 1.2L | 83 PS | 114 Nm Rs 5.06 lakh
Hyundai Grand i10 Nios Magna 1.2L | 83 PS | 114 Nm Rs 5.91 lakh
Ford Figo Ambiente 1.2L | 96 PS | 119 Nm Rs 5.39 lakh
Ford Figo Trend 1.2L | 96 PS | 119 Nm Rs 5.99 lakh

3. टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा टियागो भारतीय बाजार में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। इस साल की शुरुआत में इस हैचबैक को नया रूप दिया गया है, जिसमें इसे एक नया फ्रंट फेसिया, इंटीरियर और नए फीचर्स प्राप्त हुए हैं। टियागो वर्तमान में बीएस6 नार्म्स वाले 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 86 पीएस का पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क देता है। 6 लाख रुपये के अंदर आप इस हैच के XE, XT, XZ और XZ प्लस वेरिएंट को चुन सकते हैं, जो स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड MT के साथ आता हैं। उक्त वेरिएंट की कीमत क्रमशः 4.6 लाख रुपये, 5.2 लाख रुपये, 5.7 लाख रुपये और 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Maruti Wagon-R

4. मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)

वैगन आर आज देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और यह साल 1999 से ही बिक्री पर उपलब्ध है। वैगन आर की कीमत 4.45 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसमें पावर देने के लिए 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। ट्रांसमिशन में ऑप्शनल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड MT मिला है।

5. फोर्ड फिगो (Ford Figo)

Ford Figo-3

फोर्ड फिगो का डीजल इंजन देश के सबसे किफायती बीएस6 इंजनों में से एक है, लेकिन इस कार का केवल एम्बिएंट (5.39 लाख रुपये) और ट्रेंड (5.99 लाख रुपये) वेरिएंट 1.2-लीटर टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन के साथ 6 लाख रुपये में उपलब्ध है। यह बीएस6 मोटर 96 पीएस की पावर और 119 एनएम के टॉर्क देती है।