भारत में 1.25 लाख रुपए के अंदर टॉप 5 BS6 बाइक – Pulsar 220F से Apache RTR 2004V तक

Tvs apache rtr 2004v

यहाँ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उन पांच बीएस6 बाइक के बारे में बतया जा रहा है, जिनकी कीमत 1.25 लाख रुपए के अंदर है

भारत में 1 लाख रुपये तक की बाइक खरीदी तो जा सकती है, लेकिन कई लेवल पर यह संतोषजनक नहीं हो सकती है। ऐसे में अगर आप अगर आप थोड़ा यानि करीब 1.25 लाख रूपए तक खर्च करने की क्षमता रखते हैं, तो आपके लिए देश में अच्छे विकल्प भी मौजूद हैं। हम आपको इस लेख में भारत की उन 5 बीएस6 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 1.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के अंदर हैः

1. यामाहा FZS-FI (Yamaha FZS-FI)

यामाहा FZS-FI भारत में उपलब्ध 5 बाइक की लिस्ट में सबसे सस्ती पेशकश है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि बाइक किसी भी पहलू में पीछे है। यह बाइक 149 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होती है जो 12.4 पीएस पावर और 13.6 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। यामाहा FZS-FI को 1,03,200 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है।

yamaha FZS FI

2. बजाज पल्सर 220F (Bajaj Pulsar 220F)

बजाज पल्सर 220F इस लिस्ट में और पूरे पल्सर रेंज में सबसे ज्यादा इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल है। बजाज ने इस मोटरसाइकिल को 220 सीसी वाले 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, डीटीएस-आई एफआई, ऑय़ल-कूल्ड इंजन से लैस किया है जो 20.4 पीएस की पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इस की कीमत 1,19,789 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

3. सुजुकी इंट्रूडर (Suzuki Intruder)

सुजुकी इंट्रूडर इस लिस्ट में एकमात्र क्रूजर मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी कीमत 1,20,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक 155 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है जो 8000 आरपीएम पर 13.6 पीएस की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8 एनएम पीक टॉर्क उत्पन करती है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Suzuki Intruder BS6

4. सुजुकी Gixxer SF (Suzuki Gixxer SF)

Gixxer SF रेग्यूलर Gixxer का एक Fully-Faired एडिशन है। यह मोटरसाइकिल अपने शानदार लुक के कारण भारत में काफी लोकप्रिय है। इंट्रूडर की तरह ही यह बाइक भी 155 सीसी वाले इंजन से पावर लेती है और वर्तमान में इसकी कीमत 1,21,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

Gixxer SF-2

5. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V (TVS Apache RTR 200 4V)

BS6 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V इस लिस्ट में उपलब्ध सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत 1,27,500 रुपए है। हालांकि अपने प्रीमियम इक्वीपमेंट के कारण यह थोड़ी ज्यादा महंगी है, लेकिन मोटरसाइकिल निश्चित रूप से अतिरिक्त राशि का भुगतान करने के लायक है। इसलिए इसने हमारी सूची में जगह बनाई। फ्लैगशिप Apache RTR को 197.75 cc का इंजन मिला है जो 20.5 PS की पावर 16.8 Nm का टॉर्क उत्पन करता है।