8 लाख रूपए के अंदर भारत की टॉप 5 BS6 कारें – Tata Altroz से Honda Amaze तक

tata-altroz 1

भारत में 8 लाख रूपए की कीमत में कई प्रीमियम हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान उपलब्ध हैं। ये कारें बीएस6 मानकों का पालन करती हैं और कई सुविधाओं से लैस हैं

एक ओर जहां भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में लंबे समय से एन्ट्री लेवल की कारों का वर्चस्व कायम रहा है, वहीं सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट ने भी खासी लोकप्रिय हासिल कर ली है। फिर वह चाहे 4 मीटर से कम लंबाई वाली सेडान हो, हैचबैक हो या फिर एसयूवी, इन कारों ने विभिन्न निर्माताओं की बिक्री बढ़ाने में अपना योगदान दिया है।

इन कारों के लोकप्रिय होने की वजह कीमत कम होना और नए फीचर्स के साथ लैस होना है। ग्राहक इस तरह की फीचरफुल कारों की ओर सहज ही अट्रैक्ट होते हैं। इसलिए हम इस लेख में आपको भारत में उपलब्ध ऐसी 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 8 लाख रुपए (ex-showroom) के अंदर है और ये बीएस6 मानकों के अनुरूप हैः

1. Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो)

मारुति सुजुकी बलेनो लंबे समय से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही है और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास इस सेगमेंट में सफल होने का सही फॉर्मूला था। हालांकि अब कंपनी ने डीजल इंजन को बंद दिया है और अब यह केवल बीएस6 नार्म्स वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से संचालित है। यह यूनिट 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बलेनो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Baleno 2016 india launch

ट्रांसमिशन में एक ऑप्शनल सीवीटी ऑटो और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। अगर आपके पास कार खरीदने के लिए 8 लाख रूपए का बजट है तो आप बलेनो के कई ट्रिम को चुन सकते हैं। कार के सिग्मा ट्रिम की शुरूआत 5.63 लाख रुपए से होती है और अल्फा मैनुअल ट्रिम की कीमत 7.61 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके अलावा दो ड्यूलजेट ट्रिम्स के साथ एंट्री-लेवल के ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी चुना जा सकता है।

2. Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज़)

हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) और मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में वर्चस्व कायम है, जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नई Altroz भी बेहतर कॉम्पिटेटर बनकर उभरी है। इस तरह इस सेगमेंट में अल्ट्रोज भी मजबूत दावेदार बनी है। कंपनी ने अल्ट्रोज़ को दो बीएस6 पॉवरट्रेन के साथ पेश किया है, जिसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

tata altroz-2

इसी तरह 1.5-लीटर डीज़ल यूनिट 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। आप 8 लाख रुपए के बजट में अल्ट्रोल पेट्रोल के किसी भी मॉडल को चुन सकते हैं, जबकि आपके पास XE डीजल और XM डीजल ट्रिम्स का भी ऑप्शन उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 6.99 लाख रुपये और 7.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

3. Hyundai Elite i20 (हुंडई एलीट आई20)

हुंडई एलीट i20 का डीजल इंजन बीएस4 की समाप्ति के साथ समाप्त हो गया है और अब इस लोकप्रिय हैचबैक को केवल चार ट्रिम लेवल में पेश किया जा रहा है, जिसमें मैग्ना प्लस की कीमत 6.49 लाख रुपए, स्पोर्ट्ज़ प्लस की कीमत 7.36 लाख रुपए, स्पोर्ट्ज़ प्लस डुअल टोन की कीमत 7.66 लाख रुपए है।

Hyundai Elite I20

हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) अब एकमात्र 1.2-लीटर वाले 4 सिलेंडर के साथ आती है, जो नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह कार भी भारत में बहुत लोकप्रिय है।

Model Engine Price*
Maruti Suzuki Baleno Sigma 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 5.63 lakh
Maruti Suzuki Baleno Delta 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 6.44 lakh
Maruti Suzuki Baleno Zeta 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 7.01 lakh
Maruti Suzuki Baleno DualJet Delta 1.2L | 90 PS | 113 Nm Rs 7.33 lakh
Maruti Suzuki Baleno Alpha 1.2L | 83 PS | 113 Nm Rs 7.61 lakh
Maruti Suzuki Baleno Delta CVT 1.2L | 90 PS | 113 Nm Rs 7.76 lakh
Maruti Suzuki Baleno DualJet Zeta 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 7.89 lakh
Tata Altroz XE Petrol 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 5.29 lakh
Tata Altroz XM Petrol 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 6.15 lakh
Tata Altroz XT Petrol 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 6.84 lakh
Tata Altroz XE Diesel 1.5L | 90 PS | 200 Nm Rs 6.99 lakh
Tata Altroz XZ Petrol 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 7.44 lakh
Tata Altroz XZ (O) Petrol 1.2L | 86 PS | 113 Nm Rs 7.69 lakh
Tata Altroz XM Diesel 1.5L | 90 PS | 200 Nm Rs 7.75 lakh
Maruti Suzuki Dzire LXi 1.2L | 90 PS | 113 Nm Rs 5.89 lakh
Maruti Suzuki Dzire VXi 1.2L | 90 PS | 113 Nm Rs 6.79 lakh
Maruti Suzuki Dzire VXi AT 1.2L | 90 PS | 113 Nm Rs 7.31 lakh
Maruti Suzuki Dzire ZXi 1.2L | 90 PS | 113 Nm Rs 7.48 lakh
Maruti Suzuki Dzire ZXi AT 1.2L | 90 PS | 113 Nm Rs 8 lakh
Hyundai Elite i20 Magna Plus 1.2L | 83 PS | 114 Nm Rs 6.49 lakh
Hyundai Elite i20 Sportz Plus 1.2L | 83 PS | 114 Nm Rs 7.36 lakh
Hyundai Elite i20 Sportz Plus Dual Tone 1.2L | 83 PS | 114 Nm Rs 7.66 lakh
Honda Amaze E Petrol 1.2L | 90 PS | 110 Nm Rs 6.09 lakh
Honda Amaze S Petrol 1.2L | 90 PS | 110 Nm Rs 6.81 lakh
Honda Amaze V Petrol 1.2L | 90 PS | 110 Nm Rs 7.44 lakh
Honda Amaze E Diesel 1.5L | 100 PS | 20 Nm Rs 7.55 lakh
Honda Amaze S CVT Petrol 1.2L | 90 PS | 110 Nm Rs 7.71 lakh
Honda Amaze VX Petrol 1.2L | 90 PS | 110 Nm Rs 7.92 lakh

4. Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर)

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कुछ महीने पहले डिजायर के मिड-लाइफ फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, जिसमें कॉस्मेटिक अपग्रेड की मात्रा ज्यादा है। Dzire को एक नया बीएस6 नार्म्स वाला 1.2-लीटर DualJet इंजन प्राप्त हुआ है। यह पेट्रोल इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है।Maruti Dzire-2

डिजायर 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और एक आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। आप कार के LXi ट्रिम को 5.89 लाख रुपए, और VXi ट्रिम को 6.79 लाख रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि VXi AT को 7.31 लाख रुपए, ZXi को 7.48 लाख रुपए और ZXi AT को 8 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।

5. Honda Amaze (होंडा अमेज)

होंडा अमेज (Honda Amaze) अपने सेगमेंट की कुछ कारों में से एक है, जिसमें बीएस6 में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन को बरकरार रखा गया है। यह सब-4 मीटर सेडान 1.2-लीटर वाले नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से संचालित है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda Amaze

होंडा अमेज (Honda Amaze) का 1.5-लीटर ऑयल बर्नर यूनिट 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कार CVT ऑटो के साथ भी उपलब्ध है और ग्राहक इसे E (6.09 लाख रुपये), S (6.81 लाख रूपए), V (7.44 लाख), S CVT (7.71 लाख) और VX (7.92 लाख) पेट्रोल वेरिएंट के साथ-साथ E (7.55 लाख) डीजल ट्रिम में खरीद सकते हैं।

[सभी कीमतें- एक्स-शोरूम]