भारतीय बाजार में टॉप 4 ब्रांड लॉन्च करेगी 7 नई कारें, जानें डिटेल्स

2024 mahindra 5-door thar rendering

यहाँ मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा की ओर से जल्द ही लॉन्च होने वाली 7 नई कारों को सूचीबद्व किया गया है

भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र की टॉप-4 निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जल्द ही भारत में नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रही हैं और यहाँ हम आपके लिए सभी प्रमुख विवरण लेकर आए हैं।

1. महिंद्रा थार अरमाडा और एक्सयूवी.ई8

mahindra XUV.e8

महिंद्रा थार अरमाडा को अगस्त में लॉन्च किया जाना है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ तीन इंजन विकल्प दिए जाएंगे। यह वर्जन तीन-दरवाजों वाले मॉडल से बड़ा होगा। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन, ADAS, डुअल-पैन सनरूफ और डिजिटल कंसोल जैसी उन्नत तकनीकों से लैस अधिक शानदार इंटीरियर होगा। वहीं एक्सयूवी.ई8 इलेक्ट्रिक एसयूवी के भी 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और यह INGLO प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी, जबकि इसमें एक्सयूवी700 के साथ कई समानताएं साझा करेगी।

2. टाटा कर्व ईवी और आईसीई, नेक्सन सीएनजी

tata curvv-13

कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाला है, जिसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज़्यादा होने की उम्मीद है। इसके बाद आईसीई वर्जन पेश किया जाएगा, जिसमें नया 1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन शामिल होगा। नेक्सन iCNG को इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और इसे इस साल के अंत से पहले लॉन्च किया जाएगा।

3. हुंडई क्रेटा ईवी और अल्काजार फेसलिफ्ट

क्रेटा ईवी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर इसकी शुरुआत की जाएगी, जबकि भारत में इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें कोना इलेक्ट्रिक से इलेक्ट्रिक मोटर साझा की जा सकती है और यह अपने समकक्ष, आीसीई क्रेटा से महत्वपूर्ण डिजाइन संकेत प्राप्त करेगी।

hyundai alcazar facelift-4

इस मिडसाइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी के 450 किमी से अधिक की रेंज देने का अनुमान है। इसके फ़ीचर रेगुलर क्रेटा से काफ़ी हद तक मेल खाएंगे। फेसलिफ़्टेड अल्काजार भी इस त्यौहारी सीज़न के लिए तैयार है, जिसमें अंदर और बाहर कई बदलाव किए गए हैं।

4. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

2024 Maruti Suzuki Dzire Rendered_
Rendering Source: AUTOBICS

नई पीढ़ी की डिजायर को पहले ही भारतीय धरती पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और यह आने वाले महीनों में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह नई स्विफ्ट के डिजाइन से काफी प्रेरित है, लेकिन इसमें कुछ अंतर होंगे जबकि इसके फीचर्स इसके कॉम्पैक्ट हैचबैक सिब्लिंग के समान होंगे। एक नया 1.2 लीटर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल होगा और सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया जाएगा।