भारत में कम कीमत में टॉप 4 Entry-Level Motorcycles

TVS Sport

कम बजट में बेहतरीन परफोरमेन्स देने वाली बाइक जो खरीददारों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं

यदि आप बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है तो इन्ट्री लेवल कम्यूटर्स मोटरसाइकिल आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में उपलब्ध है। बेहतर कम्फर्ट, एक अच्छी राइड, कम बजट में मेंटेनेंस और कम फ्यूल में अच्छी माईलेज देने वाली बाइक की तलाश अब खत्म हुई। भारतीय खरीददारों की जेब का खास ख्याल रखते हुये बाजारों में उनकी जरूरतों के हिसाब से इन्ट्री लेवल कम्यूटर्स मोटरसाइकिल की सबसे बेहतर 4 मोटरसाइकिल आपके लिए विकल्प के तौर पर मौजूद है।

मोटरसाइकिल कंपनियों के कई सारें वैरिएंट इस श्रेणी में आते है, लेकिन हमने कंपनी के सबसे बेहतर मॉडल को आपके सामने रखने का प्रयास किया है:

1. बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100)

कीमत  – (44,122 – 51,802 रूपये के बीच)

बजाज की सीटी 100 बाइक को भारत की सबसे सस्ती और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बाइकों के सरताज के रूप में जाना जाता है। बाइक का स्पोर्ट लुक और इसकी बड़ी आरामदायक सीट, विशेष डिजाइन के साथ अधिकांश खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

बजाज CT 100 में 99.3 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन आता है जो 7.7bhp की पावर और 8.34Nm का टार्क उत्पन करता है, जो अपने प्रभावशाली माइलेज के कारण ग्राहकों की पहली पसन्द बन जाता है। इसके अलावा, बजाज ने इसे स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग (एसएनएस) सस्पेंशन सेटअप से लैस किया है जो एक अच्छी सवारी गुणवत्ता प्रदान करने के लिए है। बजाज सीटी 100 दो वेरिएंट में आती है जिसमे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट शामिल हैं।

2. हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

कीमत – 48,000-57,175 रूपये के बीच

बजाज की सीटी 100 के बाद दूसरी सबसे उपयोगी और बेहतरीन बाइक हीरो की एचएफ डीलक्स है। इस बाइक को 97.2 सीसी का फ्यूल इंजेकटेड मोटर द्वारा संचालित किया जाता है जो कि 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का टार्क उत्पन करती  है। हीरो ने इस बाइक में i3S सिस्टम दिया है, जो की इंजन को आईडल कंडीशन में बंद कर देता है। जिससे फ्यूल की बचत होती है।

इसके अलावा, HF डिलक्स के खरीददार हीरो की बेहतर सर्विस नेटवर्क का लाभ उठाते है जो भारत में सबसे बड़ा है। उपलब्ध वेरिएंट में स्पोक व्हील्स के साथ किक स्टार्ट, अलॉय व्हील्स के साथ किक स्टार्ट और अलॉय व्हील्स के साथ सेल्फ स्टार्ट शामिल है।

3. टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

कीमत – 53,700-60,225 रूपये के बीच

जिन लोगों को अपनी जेब का अधिक ख्याल रखना पड़ता है उनके लिए अगली बाइक टीवीएस स्पोर्ट है जो कि एंगुलर बॉडी पैनल के साथ अपने स्पोर्टी स्टाइल लुक के कारण अपने नाम को सही ठहराती है। इस बाइक का इंजन और ब्लैक अलॉय व्हील इसे एक अलग ही स्टाइल का लुक देते है।

यह बाइक 110 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है जो कि 9.1bhp की पावर और 8.7Nm का टार्क उत्पन करती है। विशेष रूप से बाइक की लिस्ट में ये इकलौती बाइक है जिसमे हैलोजन हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएलएस आते हैं। कंपनी TVS स्पोर्ट को दो ट्रिम्स में पेश करती है जिसमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट शामिल है।

4. होंडा सीडी 110 ड्रीम (Honda CD 110 Dream)

कीमत – 64,505-65,505 रूपये के बीच

हमारी इस लिस्ट में चौथा और आखरी मॉडल होंडा की सीडी 110 ड्रीम है जो कि उपरोक्त बाइक की तरह की तमाम फीचर्स से लैस है लेकिन इसकी कीमत थोड़ी अधिक है। हीरो एचएफ डीलक्स के समान ही इस बाइक का भी डिजाइन है लेकिन इस बाइक के शार्प एज इसे एचएफ डीलक्स से अलग बनाते हैं।

इस बाइक में 109.5cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है जो 8.67bhp की पावर और 9.30 Nm का टार्क उत्पन करता है। इसके अलावा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कन्वेंशनल लाइटिंग, 18 इंच के पहिए, टेलिस्कोपिक फोर्क, ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर और सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक इस बाइक के साथ आते हैं। सीडी 110 ड्रीम स्टेंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में आती है।