
मारूति सुजुकी लगातार अपने विस्तार की योजना पर कार्य कर रही है, जिसके तहत महिंद्रा थार-प्रतिद्वंद्वी मारुति जिम्नी सहित अगले साल देश में तीन नेक्सा कारें लॉन्च की जाएंगी
भारतीय बाजार में नई बलेनो और ग्रैंड विटारा एसयूवी के सफल लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में तीन नई कारों को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। खबरों की मानें तो इन तीनों नई कारों को ब्रांड के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। हम इस लेख में इन तीनों आगामी कारों के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
1. मारुति YTB क्रॉसओवर
मारूति सुजुकी YTB क्रॉसओवर का डेब्यू 2023 ऑटो एक्सपो में होगा। यह बलेनो के साथ अपने प्लेटफार्म को साझा करेगी और इसे समान पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। हालाँकि कंपनी इसके टॉप वेरिएंट के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को पेश कर सकती है, जो कि 100 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों से होगा।
2. मारुति जिम्नी 5-डोर
मारूति सुजुकी जिम्नी 5-डोर देश में सबसे चर्चित आगामी एसयूवी में से एक है और इसका मुकाबला आगामी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन से होगा। जिम्नी 5-डोर को नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा और इसकी कीमत 10-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है। मारूति सुजुकी जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर, K15C NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा।
3. मारुति सी-एमपीवी
टोयोटा देश में जल्द ही नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च करने वाली है। इसके तुरंत बाद मारुति सुजुकी 2023 की दूसरी छमाही में हाईक्रॉस पर आधारित अपनी नई 3-पंक्ति वाली सी-एमपीवी को लॉन्च करेगी। यह एमपीवी टोयोटा के TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे समान पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इस नई एमपीवी के साथ एक सुविधा संपन्न और प्रीमियम तीन-पंक्ति केबिन का भी दावा करेगा, जो कि पावर-कंट्रोल सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ज्यादा प्रीमियम सुविधाओं के साथ होगी। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला इनोवा हाईक्रॉस, हुंडई अलकाज़ार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होगा।