भारत में जल्द लॉन्च होंगी टॉप 3 सीएनजी कारें – ब्रेजा से लेकर अल्ट्रोज़ तक

tata punch cng-6

टाटा मोटर्स अल्ट्रोज व पंच के साथ अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है

भारत में वैकल्पिक फ्यूल सिस्टम अब लोकप्रिय हो रहा है और टाटा, हुंडई व मारुति सहित कई कार ब्रांड कई नई सीएनजी कारों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहे हैं। देश में कई अन्य सीएनजी कारें जल्द ही देश में लॉन्च की जाएंगी। लिहाजा इस लेख में हम आपको उन 3 सीएनजी कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें निकट भविष्य में लॉन्च किया जाएगा।

1. मारुति ब्रेजा सीएनजी

मारूति ब्रेजा सीएनजी भारत में आने वाली सबसे बहुप्रतिक्षित सीएनजी कारों में से एक है और इसे 1.5 लीटर सीएनजी इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो एर्टिगा सीएनजी को मिलता है। यह इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

brezza cng

3. टाटा पंच सीएनजी

टाटा पंच वर्तमान में ब्रांड के लाइन-अप में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है और इसे जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह अपने इंजन को अल्ट्रोज़ के साथ साझा करेगी और इसे समान ट्विन-सिलेंडर किट के साथ पेश किया जाएगा। टाटा पंच सीएनजी भारत में सबसे व्यावहारिक और सुविधाओं से भरपूर सीएनजी कारों में से एक होगी और इसमें न केवल एक आरामदायक केबिन होगा, बल्कि डायना-प्रो तकनीक के साथ एक प्रभावशाली प्रदर्शन भी प्रदान करेगी।

2. टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

tata altroz cng-3

भारत में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी और मारूति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी जैसी कारों से होगा। इसे ट्विन-सिलेंडर iCNG किट के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन से लैस होगी और सीएनजी मोड में यह 77 बीएचपी की पावर और 97 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसी सुविधाओं के अलावा प्रयोग करने योग्य और व्यावहारिक बूट भी है।