सितम्बर 2020 की बिक्री में टॉप 25 कारें – Swift, Nexon, Altroz, Triber

maruti-baleno-vs-altroz-vs-elite-i20-2

सितंबर 2020 में बिक्री के मामले में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम रहा और इस महीने की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक रही

भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण ऑटोमोबाइल उद्योग मुश्किलों के दौर से गुजर रहा था, लेकिन अब उद्योग पटरी पर आ गया है और इसमें सुधार भी देखा गया है। जून के बाद से कंपनियों ने अपनी बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी है और पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले ज्यादा बिक्री दर्ज की है। हम आपको इस लेख में भारत में सितम्बर 2020 में बेची गई टॉप कारों के बारे में बताने जा रहे हैः

सितम्बर 2020 में भारत में मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है  जिसकी 22,643 यूनिट बेची गई, वहीं मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) 19,433 यूनिट के साथ दूसरे नम्बर पर रही। तीसरा स्थान मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) को 18,246 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ, जबकि मारूति वैगन आऱ ( Maruti Suzuki Wagon R) 17,581 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही।

लिस्ट में पांचवा स्थान मारूति Dzire (Maruti Suzuki Dzire) को 13,988 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ। इस तरह देश में सबसे जयादा बिकने वाली टॉप 5 कारों में मारूति सुजुकी का दबदबा बरकरार रहा। लिस्ट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को 12,325 यूनिट के साथ छठां स्थान मिला, जबकि मारूति सुजुकी इको (Maruti Suzuki Eeco) 11,220 यूनिट के साथ सातवें नम्बर रही।

Customised Maruti Swift6

Model Units sold in September 2020
1. Maruti Suzuki Swift 22,643
2. Maruti Suzuki Baleno 19,433
3. Maruti Suzuki Alto 18,246
4. Maruti Suzuki Wagon R 17,581
5. Maruti Suzuki Dzire 13,988
6. Hyundai Creta 12,325
7. Maruti Suzuki Eeco 11,220
8. Hyundai Grand i10 Nios 10,385
9. Maruti Suzuki Ertiga 9,982
10. Hyundai i20 9,852
11. Kia Sonet 9,266
12. Maruti Suzuki Vitara Brezza 9,153
13. Kia Seltos 9,079
14. Maruti Suzuki S-Presso 9,000
15. Hyundai Venue 8,469
16. Maruti Suzuki Celerio 7,250
17. Tata Tiago 6,080
18. Tata Nexon 6,007
19. Tata Altroz 5,952
20. Mahindra Bolero 5,797
21. Honda Amaze 5,416
22. Renault Kwid 4,513
23. Renault Triber 4,159
24. Toyota Innova Crysta 4,087
25. Hyundai Aura 3,882

आठवां स्थान प्राप्त करने वाली हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) ने 10,385 यूनिट की बिक्री की, जबकि मारूति एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) 9,982 यूनिट के साथ नौवें नम्बर पर रही। दसवां स्थान हुंडई आई 20 (Hyundai i20) को 9,852 यूनिट के साथ मिला और किआ सोनेट (Kia Sonet) 9,266 यूनिट के साथ ग्यारहवें स्थान पर रही।

बारवें नम्बर पर रहने वाली मारूति ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) की 9,153 यूनिट बिकी, जबकि तेरहवें नम्बर पर रही किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की 9,079 यूनिट बेची गई। मारूति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) 9,000 यूनिट के साथ चौदवें स्थान पर पर रही, जबकि हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को 8,469 यूनिट के साथ पन्द्रहवां स्थान मिला।

tata tiago soccer edition

मारूति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) 7,250 यूनिट के साथ सोलवें नम्बर पर रही जबकि टाटा टियागो (Tata Tiago) 6,080 यूनिट के साथ सत्रहवें नम्बर पर रही, लिस्ट में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को 6,007 यूनिट के साथ अठारहवां स्थान मिला, जबकि टाटा अल्ट्रोज ( Tata Altroz) 5,952 यूनिट के साथ उन्नीसवें नम्बर पर रही।

महिन्द्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) 5,797 यूनिट के साथ बीसवें नम्बर पर और होंडा अमेज (Honda Amaze) 5,416 यूनिट के साथ इक्कीसवें नम्बर पर रही। रेनो क्विड (Renault Kwid) को 4,513 यूनिट के साथ बाईसवाँ स्थान मिला, जबकि रेनो ट्राइबर (Renault Triber) 4,159 यूनिट के साथ तेइसवें स्थान पर रही है। इसी तरह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) 4,087 यूनिट के साथ चौबीसवें और हुंडई औरा (Hyundai Aura) 3,882 यूनिट के साथ पचीसवें स्थान पर रही।