दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 25 कारें – वैगनआर, बोलेरो, पंच, ब्रेज़ा, क्रेटा, एक्सयूवी700

Tata Punch

दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी वैगनआर 19,728 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

भारत में अपना कारोबार कर रही सभी कार निर्माताओं ने दिसंबर 2021 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। जहाँ टॉप 25 कारों की सूची में मारुति सुजुकी की 11 कारें, टाटा मोटर्स की 4 कारें, हुंडई और महिंद्रा की 3-3 कारें और होंडा के 2 मॉडल शामिल रहे। इसके अलावा टोयोटा और किआ के 1-1 मॉडल शामिल रहे।

वास्तव में दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी वैगनआर 19,728 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। जबकि दिसंबर 2020 में इसकी 17,684 यूनिट की बिक्री हुई थी जो कि सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि है। वहीं मारुति स्विफ्ट को 15,661 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सूची में मारूति सुजुकी बलेनो 14,458 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही है। वहीं टाटा नेक्सन 12,899 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही और दिसंबर 2021 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी थी।

मारुति सुजुकी एर्टिगा 11,840 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवे नंबर रही, जबकि दिसंबर 2021 में मारुति ऑल्टो को 11,170 यूनिट की बिक्री के साथ छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं मारुति डिजायर की दिसम्बर 2020 के 13,868 यूनिट की तुलना में  दिसम्बर 2021 में 10,633 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 23 फीसदी कि गिरावट है। वहीं हुंडई वेन्यू 10,360 यूनिट की बिक्री के साथ सूचि में आठवें स्थान पर रही है।2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos3

दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 25 कारें दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. मारूति सुजुकी वैगनआर (12%) 19,728 17,684
2. मारूति सुजुकी स्विफ्ट (-14%) 15,661 18,131
3. मारूति सुजुकी बलेनो (-20%) 14,458 18,030
4. टाटा नेक्सन (89%) 12,899 6,835
5. मारूति सुजुकी एर्टिगा (29%) 11,840 9,177
6. मारूति सुजुकी ऑल्टो (-38%) 11,170 18,140
7. मारूति सुजुकी डिजायर (-23%) 10,633 13,868
8. हुंडई वेन्यू (-16%) 10,360 12,313
9. मारूति विटारा ब्रेजा (-22%) 9,531 12,251
10. मारूति सुजुकी ईको (-18%) 9,165 11,215
11. टाटा पंच 8,008
12. हुंडई क्रेटा (-28%) 7,609 10,592
13. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (-40%) 6,151 10,263
14. मारूति सुजुकी सेलेरियो (-15%) 5,656 6,660
15. महिंद्रा बोलेरो (-2%) 5,314 5,427
16. मारूति सुजुकी एस-प्रेसो (-24%) 5,150 6,787
17. टाटा अल्ट्रोज (-24%) 5,009 6,600
18. महिंद्रा एक्सयूवी300 (7%) 4,260 3,974
19. मारूति सुजुकी एक्सएल6 (32%) 4,090 3,088
20. किआ सेल्टोस (-28%) 4,012 5,608
21. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (44%) 3,989 2,764
22. महिंद्रा एक्सयूवी700 3,980
23. होंडा सिटी (38%) 3,743 2,717
24. टाटा टियागो (-39%) 3,675 6,066
25. होंडा अमेज (-17%) 3,659 4,385

मारुति विटारा ब्रेज़ा को 9,531 यूनिट की बिक्री के साथ नौवां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि मारुति ईको 9,165 यूनिट की बिक्री के साथ दसवें नंबर रही। इसी तरह हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच 8,008 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की 11वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। वहीं हुंडई क्रेटा 7,609 यूनिट की बिक्री के साथ बारहवें नंबर रही, जबकि दिसंबर 2020 में इसकी 10,592 यूनिट कि बिक्री हुई थी जो कि सालाना आधार पर 28 फीसदी कि गिरावट है।

दिसंबर 2021 में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को 6,151 यूनिट की बिक्री के साथ तेरहवां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि मारुति सेलेरियो 5,656 यूनिट की बिक्री के साथ चौदहवें नंबर रही है। कंपनी ने हाल ही में सेलेरिओ के नए जेनेरशन को लॉन्च किया था। वहीं महिंद्रा बोलेरो 5,314 यूनिट की बिक्री के साथ सूचि में पंद्रहवें स्थान पर रही है। वहीं मारुति एस-प्रेसो की दिसंबर 2020 के 6,787 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने इसकी 5,150 यूनिट की बिक्री हुई थी जो कि सालाना आधार पर 24 फीसदी की गिरावट है। tata-altroz-2.jpgदिसंबर 2021 में टाटा अल्ट्रोज़ 5,009 यूनिट की बिक्री के साथ सत्रहवें स्थान पर रही है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी300 को 4,260 यूनिट की बिक्री के साथ अठारवा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं दिसंबर 2021 में मारुति एक्सएल6 की 4,090 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 3,088 यूनिट का था जो कि सालाना आधार पर 32 फीसदी कि वृद्धि है। दिसंबर 2021 में किआ सेल्टोस 4,012 यूनिट के साथ बीसवें स्थान पर रही, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 3,989 यूनिट की बिक्री के साथ इक्कीसवें नंबर पर रही और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 44 फीसदी की वृद्धि हुई है क्यूंकि दिसंबर 2020 में इसकी 2,764 यूनिट की बिक्री हुई थी।

वहीं हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700 की दिसंबर 2021 में 3,980 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं होंडा सिटी 3,743 यूनिट के साथ तेइसवें स्थान पर रही और इसकी बिक्री में सालना आधार पर 38 फीसदी की वृद्धि हुई है क्यूंकि दिसंबर 2020 में इसकी 2,717 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसी तरह टाटा टियागो को पिछले महीने 3,675 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं होंडा अमेज 3,659 यूनिट की बिक्री के साथ पच्चीसवें नंबर पर रही और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 17 फीसदी की गिरावट  हुई है क्यूंकि दिसंबर 2020 में इसकी 4,385 यूनिट की बिक्री हुई थी।