फरवरी 2021 की बिक्री में टॉप 15 SUVs – Creta, Brezza, Nexon, Kiger, Fortuner

kia-sonet-india-2

फरवरी 2021 में हुंडई क्रेटा 12,428 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है

भारत में कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी की बिक्री में भारी उछाल देखा जा रहा है और कई ऑटोमोबाइल निर्माता नए उत्पादों के साथ इस स्पेस पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। यही कारण है कि फरवरी में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली शीर्ष 15 एसयूवी की सूची में उन्हें बहुमत में रखा गया है

हम फरवरी 2021 में बेची गई टॉप सेलिंग एसयूवी की बात करें तो हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 12,428 यूनिट की बिक्री के साथ बेस्ट सेलर बनकर उभरी है, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 700 यूनिट का था, जो कि 1675 फीसदी की भारी वृद्धि है। लिस्ट में दूसरा स्थान मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) को प्राप्त हुआ।

फरवरी 2021 में ब्रेजा की 11,585 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6,866 यूनिट थी। इस तरह इस एसयूवी की बिक्री में 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि ब्रेजा की प्रमुख कॉम्पिटेटर हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) 11,224 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही, जो कि 2020 की इसी अवधि में 10,321 यूनिट थी। यानि वेन्यू की बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Top 15 SUVs (YoY) February Sales 2021 February 2020 Sales
1. Hyundai Creta (1675%) 12,428 700
2. Maruti Vitara Brezza (69%) 11,585 6,866
3. Hyundai Venue (9%) 11,224 10,321
4. Kia Seltos (-40.7%) 8,305 14,024
5. Kia Sonet 7,997 New Launch
6. Tata Nexon (103%) 7,929 3,894
7. MG Hector (200%) 3,662 1,218
8. Mahindra Scorpio (134%) 3,532 1,505
9. Renault Kiger 3,226 New Launch
10. Mahindra XUV 300 (30%) 3,174 2,431
11. Ford EcoSport (-14.5%) 3,171 3,713
12. Nissan Magnite 2,991 New Launch
13. Mahindra Thar 2,842 0
14. Toyota Urban Cruiser  2,549 New Launch
15. Toyota Fortuner (36%) 2,053 1,510

hyundai Creta

फरवरी 2021 में क्रेटा का प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) 8,305 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि 2020 में इसी अवधि में यह आंकड़ा 14,724 यूनिट का था, इसमें सालाना आधार पर 40.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। किआ मोटर्स की एक अन्य एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फरवरी 2020 में इसकी लगभग 8,000 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की 103 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,929 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,894 यूनिट का था, जबकि एमजी हेक्टर (MG Hector) की 3,662 यूनिट 200 फीसदी की वृद्धि के साथ बेची गई, जो कि पिछले साल 1,218 यूनिट थी। इसके बाद महिन्द्रा स्क़ॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की बिक्री 134 फीसदी वृद्धि के साथ 1,505 यूनिट के मुकाबले इस साल 3,532 यूनिट रही।

Renault Kiger 2021

हाल ही में लॉन्च की गई रेनो काइगर (Renault Kiger) की 3,226 यूनिट बेची गई हैं, जबकि महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV 300) 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10वें स्थान पर रही। फरवरी में इस कार की 3,174 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल 2,431 यूनिट थी। इसी तरह फोर्ड इकोस्पोर (Ford EcoSport) की 3,171 यूनिट करीब 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ बेची गई, जो कि पिछले साल 3,713 यूनिट थी।

हाल ही में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) बारहवें स्थान पर रही और इसकी 2,991 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की भी 2,842 यूनिट की बिक्री हुई है। अगला स्थान टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को 2,549 यूनिट के साथ मिला, जबकि टोयोटा फॉर्च्यनर (Toyota Fortuner) की बिक्री में 36 फीसदी की वृद्धि देखी गई। टोयोटा ने फरवरी में इसकी 2,053 यूनिट बेची है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,510 यूनिट का था।