2023 में दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही हैं ये 10 एसयूवी – क्रेटा फेसलिफ्ट से लेकर मारुति YTB तक

2023-tata-harrier-rendering

यहाँ उन 10 नई एसयूवी के बारे में जानकारी दी गई है, जो साल 2023 में विभिन्न ब्रांडों द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएंगी

भारत में एसयूवी सेगमेंट बेहद लोकप्रिय हो गया है और लगभग सभी निर्माता अपने एसयूवी पोर्टफोलियो के विस्तार के साथ-साथ मौजूदा मॉडलों को अपडेट करने का कार्य कर रहे हैं। लिहाजा हम आपको यहाँ उन 10 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें साल 2023 में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

1. मारुति सुजुकी YTB

मारुति वाईटीबी अगले महीने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत करेगी और इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, टाटा पंच और रेनो काइगर जैसी कारों से होगा। यह नई क्रॉसओवर बलेनो हैचबैक के साथ अपने प्लेटफार्म को साझा करेगी और इसे 1.2 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

Maruti-Suzuki-YTB-Baleno-Cross-Rendered

2. मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर

मारूति सुजुकी जिम्नी 5-डोर देश की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है और इसे अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसके साथ ग्लोबल-स्पेक जिम्नी की तरह डिजाइन देगी, लेकिन इसका आकार बड़ा होगा। नई जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और यह मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स द्वारा संचालित होगी।

3. टोयोटा कूप एसयूवी

टोयोटा भी भारतीय बाजार में बलेनो क्रॉसओवर पर आधारित एक कूप एसयूवी को लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत लगभग 9-10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। इस कार को आगामी मारुति सुजुकी YTB की तरह फीचर्स मिलेंगे और खबरों की मानें तो इसे 2023 के मध्य के बाद लॉन्च किया जाएगा।

Toyota Compact Cross-2

4. महिंद्रा थार 5-डोर

महिंद्रा थार 5-डोर भी भारत में अगले साल डेब्यू करेगी और इसका मुकाबला मारुति जिम्नी 5-डोर और 5-डोर फोर्स गुरखा से होगा। आकार के मामले में यह 3-डोर थार से लंबी होगी और अतिरिक्त सीटों को समायोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा। हालाँकि 3-डोर मॉडल की तरह समान पावरट्रेन विकल्पों को जारी रखा जाएगा।

5. महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक

महिंद्रा ने हाल ही में एक्सयूवी400 ईवी का अनावरण किया है और इसे जल्द ही देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। नई एक्सयूवी400 वर्तमान में सबसे शॉर्प मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन होगा और इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और एमजी जेडएस ईवी जैसी कारों से होगा। कंपनी विस्तृत कीमत सूची सहित ज्यादा जानकारी जल्द ही साझा करेगी।

mahindra xuv400-5

6. टाटा सफारी/टाटा हैरियर फेसलिफ्ट

भारत में टाटा सफारी और हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा और इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे। इसे कई नई सुविधाओं, कॉस्मेटिक अपडेट और ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। हालाँकि भारत में इन दोनों एसयूवी के पावरट्रेन विकल्पों में बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है।

7. हुंडई Ai3 मिनी एसयूवी

हुंडई ने हाल ही में एक व्यावहारिक और कॉम्पैक्ट कम्यूटर की तलाश कर रहे खरीददारों के लिए भारत में एक नई माइक्रो एसयूवी के लॉन्च करने की पुष्टि की है और इसे इंटरनल रूप से Ai3 कोडनेम दिया गया है। यह नई माइक्रो-एसयूवी ग्रैंड i10 Nios के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे 1.2 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

hyundai casper
Casper

8. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भी अगले महीने अपनी शुरुआत करेगी और इसका मुकाबला भारत में किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा। फेसलिफ्ट वर्जन में अपडेट डिजाइन भाषा, नई सुविधाएं और बेहतर सेफ्टी मिलेगी। कंपनी जल्द ही क्रेटा फेसलिफ्ट के बारे में ज्यादा जानकारी साझा करेगी।

9. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ भारत में सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च करेगी। एसयूवी के इस नए फेसलिफ्ट वर्जन में अपडेट एक्सटीरियर स्टाइल, अपडेटेड इंटीरियर और नए सेफ्टी फीचर्स होंगे। हालाँकि ब्रांड द्वारा किआ सेल्टोस के पावरट्रेन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किए जाने की संभावना है।

kia seltos facelift-9

10. होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

होंडा भारत के लिए भी एक नई एसयूवी को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है और इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा। खबरों की माने तो यह एसयूवी अमेज़ के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें पावरफुल और फ्यूल-कुशल पावरट्रेन होगा।