भारत में आने वाली टॉप 10 मोटरसाइकिलें – हंटर 350 से लेकर येज्दी एडवेंचर तक

royal enfield SG650

यहाँ उन 10 मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच फिलहाल भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग कम उत्पादन के दौर से गुजर रहा है, जिसके कारण कई दोपहिया निर्माताओं को अपने नए उत्पादों को लॉन्च करने में देरी हुई है। हालांकि अब चीजें सुधरती दिख रही हैं और जल्द ही भारत में बहुत सारे नए दोपहिया वाहन लॉन्च होने वाले हैं। यहाँ हमने दस सबसे बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया है, जो कि अगले साल तक भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे।

1. हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 401

केटीएम और बजाज भारत में हुस्क्वार्ना रेंज का विस्तार करने की योजना बना रही है और इस स्वीडिश ब्रांड की 401 ट्विन यानि हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 401 व विटपिलेन 401 को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। दोनों मोटरसाइकिलों में 250 ट्विन के समान बॉडी पैनल होंगे और इनमें केटीएम 390 में ड्यूटी कर रहे इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जो कि 43.5 पीएस की पावर और 37 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।Husqvarna-Vitpilen-401-And-Svartpilen-401

2. नई केटीएम आरसी390

केटीएम ने भारत में नई जेनरेशन RC125 और RC200 को लॉन्च कर दिया है, लेकिन नई RC390 को अभी हमारे बाजार में पेश किया जाना बाकी है। डिजाइन के मामले में यह हद तक अपने छोटे भाइयों के समान होगी, लेकिन इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कुछ बेहतर फीचर्स मिलेंगे। यह मोटरसाइकिल 373 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 43.5 पीएस की पावर और 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

2. हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 125 और विटपिलेन 125

भारत में हुस्क्वार्ना 401 ट्विन के साथ-साथ विटपिलेन 125 और स्वार्टपिलेन 125 को भी भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है और इन्हे केटीएम ड्यूक 125 में ड्यूटी कर रहे 124.7 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 14.5 पीएस की पावर और 12 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।Royal enfield scram 411

4. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार के लिए कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है। इन्हीं में से एक है हिमालयन पर आधारित एक स्क्रैम्बलर बाइक है। इस नए मॉडल को लॉन्च के समय ‘स्क्रैम 411’ नाम दिए जाने का अनुमान है और इसे कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। इस मोटरसाइकिल को हिमालयन के समान 411 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो कि 24.31 पीएस की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

5. रॉयल एनफील्ड हंटर

रॉयल एनफील्ड भारत में एक नई 350 सीसी रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर को लॉन्च करने की भी योजना बना रही है, जिसे हंटर नाम दिए जाने की उम्मीद है। इस नए मॉडल को ब्रांड के लाइनअप में एक एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में रखा जाएगा। इसे पावर देने के लिए क्लासिक 350 और मीटिओर 350 में ड्यूटी कर रहा 349 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि 20.4 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।Upcoming-Royal-Enfield-Hunter-2

6. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी बुलेट 350 के नई जेनरेशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस नई बाइक में नई क्लासिक 350 के समान डिज़ाइन और प्लेटफ़ॉर्म होने की उम्मीद है। हालांकि दोनों बाइक्स में काफी अंतर होगा। यह बाइक भी क्लासिक 350 और मीटिओर 350 में ड्यूटी कर रहे 349 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 20.4 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

7. रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर (एसजी 650)

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में 2021 EICMA में SG 650 कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है और यह जल्द ही प्रोडक्शन मॉडल में बदल जाएगा। ब्रांड एक नई 650 क्रूजर बाइक की रोड टेस्टिंग कर रही है, जो कि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT650 के समान 648 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन (47.65 पीएस/52 एनएम) द्वारा संचालित होगी।Royal-Enfield-SG-650-Twin-Concept-4

8. येज़्दी स्क्रैम्बलर

भारत में क्लासिक लिजेंड केवल एडवेंचर बाइक ही नहीं बल्कि एक स्क्रैम्बलर बाइक को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि एडवेंचर पर आधारित होगी। इन दोनों बाइक्स का पावरट्रेन और प्लेटफॉर्म एक जैसा होगा, लेकिन स्टाइल काफ़ी अलग होगा। इस तरह यह बाइक भी जावा पेराक में ड्यूटी कर रहे 334 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हो सकती है।

9. येज़्दी एडवेंचर

क्लासिक लिजेंड भारत में येज़्दी ब्रांड को फिर से पेश करने की योजना बना रही है और निर्माता लॉन्च के लिए एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल का रोड टेस्टिंग कर रही है। इस बाइक को जावा पेराक के समान 334सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो कि 30.64 पीएस की पावर और 32.74 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।yezdi scrambler

10. जावा क्रूजर

क्लासिक लीजेंड्स एक नई जावा क्रूजर भी काम कर रही है और इसके टेस्टिंग प्रोपोटाइप को कई मौकों पर देखा गया है। इस नई क्रूजर के जावा व जावा 42 पर आधारित होने की उम्मीद है और इसे समान 293 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो कि 27.33 पीएस की पावर और 27.02 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।