फरवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 Two-Wheelers – Splendor, Activa, Pulsar

2021 Bajaj Pulsar 150

फरवरी 2021 की बिक्री में एक्टिवा, HF डीलक्स, CB शाइन और पल्सर के मुकाबले हीरो स्प्लेंडर ने बिक्री लिस्ट का नेतृत्व किया

फरवरी 2021 के महीने में एक बार फिर से हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) देश में सबसे ज्यादा दोपहिया बेचने वाली कंपनी बनकर उभरी और हीरो स्पलेंडर हमेशा कि तरह बिक्री लिस्ट में सबसे ऊपर है। हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2021 में हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) की 2,47,422 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 14 फीसदी से भी ज्यादा की वृद्धि है।

इसके मुकाबले फरवरी 2020 में स्पलेंडर की 2,15,196 यूनिट की बिक्री हुई थी। लिस्ट में दूसरा स्थान होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को 6.09 फीसदी की गिरावट के साथ प्राप्त हुआ। कंपनी ने फरवरी 2021 में एक्टिवा की 2,09,389 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 2,22,961 यूनिट थी। इस तरह एक्टिवा की बिक्री में करीब 13,000 यूनिट तक गिरावट आई है।

लिस्ट में तीसरा स्थान हीरो HF डीलक्स (Hero HF Deluxe) को 28.23 फीसदी की गिरावट के साथ प्राप्त हुआ। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 1,26,309 यूनिट बेची जो कि पिछले साल इसी अवधि में 1,75,997 यूनिट थी, जबकि होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) की बिक्री में सालाना आधार पर 128.18 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है, जो कि 1,15,970 यूनिट रही। इसके पहले पिछले साल इस बाइक की केवल 50,825 यूनिट बेची गई थी।

Hero Splendor

Top 10 Two-Wheelers (YoY) February 2021 Sales February 2020 Sales
1. Hero Splendor (14.98%) 2,47,422 2,15,196
2. Honda Activa (-6.09%) 2,09,389 2,22,961
3. Hero HF Deluxe (-28.23%) 1,26,309 1,75,997
4. Honda CB Shine (128.18%) 1,15,970 50,825
5. Bajaj Pulsar (7.65%) 81,454 75,669
6. TVS Jupiter (66%) 52,189 31,440
7. TVS XL100 (-7.81%) 51,445 55,802
8. Suzuki Access (-3.21%) 48,496 50,103
9. Bajaj Platina (36.88%) 46,264 33,799
10. RE Classic 350 (-13.79%) 36,025 41,786
Total (6.44%) 10,14,963 9,53,578

टॉप 10 की लिस्ट में बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) की बिक्री में 7.65 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है और पिछले साल के 75,669 यूनिट के मुकाबले इस साल इसकी 81,454 यूनिट बेची गई है। फरवरी 2021 में टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) की 52,189 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल इसी महीने में 31,440 यूनिट थी। ज्यूपिटर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 66 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

हालांकि टीवीएस XL100 (TVS XL100) की बिक्री में 7.81 फीसदी की गिरावट आई है, जो कि 55,802 यूनिट के मुकाबले केवल 51,445 यूनिट रही, जबकि सुजकी एक्सेस (Suzuki Access) की भी 3.21 फीसदी की गिरावट के साथ 48,496 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल 50,103 यूनिट थी। हालांकि बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) की बिक्री में 36.88 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है और इसकी 46,264 यूनिट बेची गई है।

activa vs jupiter

पिछले साल इसी महीने में प्लेटिना की बिक्री 33,799 यूनिट थी। लिस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (RE Classic 350) को 13.79 फीसदी की गिरावट के साथ दसवां स्थान मिला है और इसकी 36,025 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल 41,786 यूनिट थी। इस तरह फरवरी 2021 में टॉप 10 दोपहिया वाहनों की 10,14,963 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल 9,53,578 यूनिट थी और इसमें 6.44 प्रतिशत की ओवरआल वृद्धि दर्ज हुई है।