सितम्बर 2020 के टॉप टू-व्हीलर – Splendor ने Activa को छोड़ा पीछे

सितम्बर 2020 में 15.18 फीसदी की बढ़त के साथ 12,88,336 यूनिट दोपहिया बेची गई है, जो कि पिछले साल 11,18,580 यूनिट ही थी

भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग हेल्थ क्राइसिस के कारण चल रही है मंदी के दौरा से उबर रहा है और फेस्टिव सीजन मे खरीददारों का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हम अकेले सितम्बर 2020 में टू-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो फिलहाल इसकी मजबूत स्थिति विभिन्न निर्माताओं को खुश करने वाला रहा है।

उम्मीद के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) पिछले महीने बेची गई 2,80,250 यूनिट्स के साथ टॉप 10 बिक्री की लिस्ट में शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 2,44,667 यूनिट्स था, जो कि 14.54 प्रतिशत की वृद्धि है। सितम्बर 2020 में बाजार में हीरो के इस बाइक की मार्केट में 21.75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी रही है।

लिस्ट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) 3.57% की बिक्री पर 2,57,900 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर अपना वर्चस्व जारी रखा है, जो कि सितंबर 2019 में बेची गई 2,48,939 यूनिट से ज्यादा है और स्कूटर ने बाजार में 20.02 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्राप्त की है।

Honda Activa

लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर से तीसरे नम्बर पर आ रहा है और कंपनी ने हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की 2,16,201 यूनिट बेची है, जो पिछले साल बेचे गए 1,95,093 यूनिट से 10.82% ज्यादा है। इस तरह इन तीनों टूव्हीलर ने सितम्बर 2020 में अपना वर्चस्व कायम रखा है।

होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) की 1,18,000 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रहा, जो कि पिछले साल सितंबर 2019 में बेची गई 88,890 यूनिट से 32.75% ज्यादा है, जबकि  बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) रेंज की बिक्री सामूहिक रूप से 50.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,02,698 यूनिट पहुंच गई है, जो कि पिछले साल 68,068 यूनिट था।

हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) की बिक्री 69,477 यूनिट रही, जो कि 12.03 प्रतिशत की बढ़त है और पिछले साल यह 62,016 यूनिट थी। लिस्ट में TVS XL मोपेड की बिक्री सितंबर 2019 में बेची गई 57,203 यूनिट से 20.33% ज्यादा यानि 68,929 यूनिट रही।

BS6 Hero Glamour

हीरो पैसन (Hero Passion) की बिक्री 55.63% बढ़कर 40,672 यूनिट के मुकाबले 63,296 यूनिट रही,  जबकि टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) स्कूटर की बिक्री में पिछले महीने 18.68% की गिरावट दर्ज की गई है और सितम्बर 2019 के 68,971 यूनिट के मुकाबले 56,085 यूनिट पर आ गई। इस बार लिस्ट में बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) ने एंट्री मारी है और सितम्बर 2020 में इसकी 26.19% वृद्धि के 55,004 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 43,978 यूनिट ही थी।