दिसंबर 2020 की बिक्री में टॉप 10 टू-व्हीलर – Splendor, Activa, Pulsar, Classic 350

Hero Splendor

दिसंबर 2020 में हीरो स्प्लेंडर और हीरो एचएफ डीलक्स को क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला है, जो कि सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं

दिसंबर 2020 में टॉप 10 दोपहिया वाहनों की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़ी है, जो कि कुल 8,16,056 यूनिट रही। साल 2019 के इसी समय अवधि में 7,42,002 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह भारत में मार्च 2020 में हेल्थ क्राइसिस के कारण बंद के बाद से दोपहिया उद्योग ने अच्छी रिकवरी दर्ज की है और लगभग सभी निर्माताओं ने अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।

दिसंबर 2020 में सबसे ज्यादा बेचे गए दोपहिया वाहन की बात की जाए तो हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) ने 1,94,930 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2019 के 1,93,726 यूनिट के मुकाबले 1 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह लिस्ट में दूसरा स्थान हीरो HF डीलक्स (Hero HF Deluxe) ने 1,41,168 यूनिट के साथ प्राप्त किया।

इसके विपरीत दिसंबर 2019 में डीलक्स की 1,38,951 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि है। लिस्ट में तीसरा स्थान होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को 1,34,077 यूनिट के साथ मिला, जो कि दिसंबर 2019 में 1,31,899 यूनिट थी। एक्टिवा की बिक्री में सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि है।

Tvs jupiter base vs Activa Base

Top 10 Two-Wheelers (YoY) December 2020 Sales Dec 2019 Sales
1. Hero Splendor (1%) 1,94,930 1,93,726
2. Hero HF Deluxe (2%) 1,41,168 1,38,951
3. Honda Activa (2%) 1,34,077 1,31,899
4. Bajaj Pulsar (48%) 75,421 50,931
5. TVS XL100 (31%) 59,923 45,669
6. Honda CB Shine (10%) 56,003 51,066
7. Suzuki Access (7%) 40,154 37,495
8. RE Classic 350 (35%) 39,321 29,121
9. TVS Jupiter (6%) 38,435 36,184
10. Hero Passion (36%) 36,624 26,960

लिस्ट में Bajaj Pulsar को चौथा स्थान मिला है, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 48 फीसदी वृद्धि हुई है इसकी दिसंबर 2020 में 75,421 यूनिट की बिक्री हुई है, कंपनी ने दिसंबर 2019 में इसी महीने में 50,931 यूनिट की बिक्री की थी। टीवीएस मोटर्स कंपनी ने अपनी टीवीएस एक्सएल मोपेड (TVS XL Moped) की 59,923 यूनिट बेची है, जो कि दिसंबर 2019 में 45,669 यूनिट थी। इस तरह मोपेड की बिक्री में 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।

होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) की बिक्री 10 फीसदी वृद्धि के साथ 56,003 यूनिट रही है, जो कि दिसंबर 2019 में 51,066 यूनिट थी। लिस्ट में सांतवां स्थान सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) को 7 फीसदी की वृद्धि के साथ मिला है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में इस स्कूटर की 40,154 यूनिट बेची है, जो कि 2019 में 37,495 यूनिट थी।

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic 350) की बिक्री में 35 फीसदी की भारी वृद्धि देखी गई है और इसकी 39,321 यूनिट बेची गई है। पिछले साल यह संख्या केवल 29,121 यूनिट थी, जबकि टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) की 36,184 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 38,435 यूनिट का था। हीरो पैसन (Hero Passion) की दिसंबर 2020 में 36,624 यूनिट 26,960 यूनिट के मुकाबले बेची गई।